चतुर्मास की संपदा पर उमड़ा जनसैलाब
राजसमंद । चातुर्मास में अनेक तरह के कार्यक्रम होते हैं जिससे श्रद्धालु जन को सम्यक ज्ञान, सम्यक दर्शन, और सम्यक चारित्र की आराधना करने का सुंदर अवसर मिलता है। गुरुदेव की कृपा से हमें दिवेर में चतुर्मास करने का मौका मिला यहां के लोगों में श्रद्धा भक्ति अच्छी लगी और आगे भी आप लोग सेवा आदि करते रहो यह मंगल कामना है ।
उक्त विचार युग प्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ती मुनि श्री संजय कुमार जी ने चतुर्मास की समानता पर तेरापंथ भवन दिवेर में व्यक्त किया इस अवसर पर चातुर्मास की मंगल भावना देने के लिए आसपास के क्षेत्रों में नरदास का गुड़ा, पड़ासली, काकरोली ,राजनगर, छापली, रिछेड़ ,लाम्बॉडी, मुंबई सूरत आदि क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन समाहित थे।
इस अवसर पर अनेक लोगों का सम्मान किया गया उसमें मुख्य रूप से रिछेड़ के भीमराज जी कोठारी जिन्होंने चातुर्मास में मीडिया के माध्यम से मुनि श्री की बातों का प्रचार-प्रसार अच्छे ढंग से किया।
इसी तरह से भीमराज जी चंडालिया पड़ासली एवं दिलीप जी उपाध्याय ललित जी लोढ़ा, तेरापंथ सभा के अध्यक्ष श्री सुरेश जी श्री श्रीमाल मंत्री श्री बाबूलाल जी लोढ़ा, डालचंद जी सोलंकी ख्याली लाल जी डागा एवं समस्त चंडालिया परिवार आदि का तथा चातुर्मास को सफल बनाने में ग्राम के सभी महानुभावों ने योगदान दिया उन सभी का सम्मान किया गया ।
इस अवसर पर मुनि श्री प्रकाश कुमार जी ने कहा दिवेर का चतुर्मास हमें याद रहेगा यहां के लोगों ने अच्छा लाभ उठाया धैर्य कुमार जी ने कहा हमें एक अच्छा अवसर मिला साधना भी चलती रही हमारा अध्ययन भी चलता रहा और प्रवचन भी होता रहा।
मुनि सिद्ध प्रज्ञ जी ने कहा यहां पर प्रेक्षाध्यान योग के कार्यक्रम भी चले और साथ साथ में हमारे प्रवचन से लोगों में अच्छा बदलाव आया और हमें आगमो का गहरा अध्ययन करने का साधना करने का अच्छा मौका मिला। इस अवसर पर कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए ललित लोढ़ा मुंबई एवं ललित लोढ़ा दिवेर ने मंगल भावना प्रस्तुत की।
तेरापंथ महिला मंडल की मंत्री श्रीमती लक्ष्मी सिंयाल और कन्या मंडल दिवेर ने मंगल भावना प्रस्तुत की।
प्रेषक: ललित लोढ़ा अध्यक्ष जैन मित्र परिषद मुंबई