जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से रेकॉर्ड संख्या में यात्रियों ने अपने-अपने डेस्टिनेशन के लिये भरी उड़ान

जयपुर एयरपोर्ट में अक्टूबर महीने में यात्रियों की संख्या में 12 फीसदी की रेकॉर्ड बढ़ोतरी हुई। नयी यात्री सुविधाओं और नयी एयरलाइन्स के साथ जयपुर एयरपोर्ट से सफर करना हुआ आसान

जयपुर : अक्टूबर महीने में जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों की संख्या में 12 फीसदी की रेकॉर्ड बढ़ोतरी हुई। जयपुर एयरपोर्ट से अक्टूबर के महीने में 372720 यात्रियों ने यात्रा की, जिसमें से 338631 घरेलू यात्री थे और 34089 अंतरराष्ट्रीय यात्री। सितम्बर 2022 में कुल पैसेंजर ट्रैफिक 333013 थी। एयरपोर्ट के अधिकारियों के अनुसार आने वाले महीनों में इस रुझान में और बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। वहीँ अक्टूबर महीने में per day average passenger traffic 12023 रहा।
जयपुर एयरपोर्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, “अक्टूबर में जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या में 12 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। सबसे पहले तो यात्री सेवओं में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई जिसके चलते यात्रा आसान बन गई। दूसरे, टूरिस्ट सीजन आ गया है इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोग यात्रा कर रहे हैं तथा covid के तहत विश्वव्यापी नियमों में रियायत भी एक कारण हैं। आगामी सर्दियों में भी पर्यटकों की बढ़ोतरी की यही रफ्तार बने रहने की संभावना है।“
सितम्बर 2022 में कुल 333013 यात्रियों ने जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रा की, जिसमें से 299635 घरेलू यात्री थे, जबकि 33378 यात्रियों ने विदेश की यात्रा की। वहीं दूसरी तरफ अक्टूबर के महीने में non-scheduled एयर ट्रैफिक में भी ज़बरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली। अक्टूबर महीने में 143 non-scheduled एयरक्राफ्ट जयपुर लैंड हुए। सितम्बर में इनकी संख्या 70 थी और August में 80 रही।
एयरलाइंस के अधिकारियों के अनुसार पिछले महीनों की तुलना में बुकिंग में बढ़ोतरी होनी शुरू हो गई है, जो विकास का एक अच्छा संकेत है। चूँकि अभी फेस्टिव और टूरिस्ट सीजन है इसलिए पर्यटकों के आने का ट्रेंड इसी तरह बरकरार रहने की उम्मीद है।
पिछले कुछ महीनों में जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए काफी इंतज़ाम किये है। जहाँ एक तरफ यात्रियों के लिए 50 से अधिक स्टोर्स खोले गए वही एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए सुगम यातायात की व्यवस्था , इलेक्ट्रॉनिक हेल्प डेस्क, तथा अन्य सुविद्ये भी विकसित की गयी।

error: Content is protected !!