भूमाफियों पर कार्यवाही की मांग

सांसियों का तला महाबार, बाड़मेर निवासी राजूराम भील की जमीन पर कब्जा करने वाले भूमाफियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर भीम आर्मी ने जैसलमेर जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन
बाड़मेर में भूमाफियों से पीड़ित लोग अब सामने आने लगे है। बाड़मेर के नामचीन भूमाफिया ने एक दलित की जमीन पर अवैध कब्जा कर उसको बंधक बनाने का मामला सामने आया है। जब से दलित राजू राम भील के साथ अन्याय का मामला सामने आया है तब से दलित समाज के लोग आक्रोशित नजर आ रहे है।
भीम आर्मी ने जैसलमेर जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर राजू राम भील निवासी सांसियों का तला, महाबार (बाडमेर) की बेशकीमती खातेदारी भूमि पर कब्जा करने वालों पर कार्यवाही की मांग की है।
भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष हरीश इणखीया ने बताया कि दबंगों ने बेशकीमती भूमि पर कब्जा करने के साथ साथ इनकी नाबालिग पुत्री और उनके परिवार के सभी सदस्यों के उपर दिनांक 10 सितम्बर 2022 को जानलेवा हमला किया और जाति सूचक शब्दो से अपमानित किया तथा तीन दिन तक उनके पूरे परिवार को बंधक बनाए रखा। पीड़ितों ने इस दर्दनाक दास्तां के संबन्ध में सदर पुलिस थाना में FIR दर्ज करवा रखी है जिसके नंबर 349/2022 है।
भीम आर्मी ने जिला कलेक्टर से मांग की है कि आरोपी सत्तारूढ पार्टी कांग्रेस का बाड़मेर ब्लॉक अध्यक्ष भी है, जिससे उस पर अभी तक कार्यवाही नहीं कि गई है। आरोपी दबंग, नशे का कारोबारी, अवैध कार्यों में ही लिप्त है इन्होंने दलित परिवार के घर से निकलने के सभी रास्ते बंद कर दिए हैं तथा मुकदमे में इन पर राजीनामे के लिए अनुचित दबाव बनाया जा रहा है, साथ ही इनके गवाह को भी धमकाया जा रहा है।
हमारी मांग है कि इन भूमाफियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करवाकर इन्हें न्याय दिलवाया जाए। अगर समय रहते प्रशासन इन नामजद आरोपियों पर कार्यवाही नहीं करता है तो मजबूर हमें प्रदर्शन करना होगा।

error: Content is protected !!