महाबार और मीठड़ा ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर के नाम दिया ज्ञापन। युवा नेता आजाद सिंह राठौड़ के बारे में अभद्र भाषा का प्रयोग करने व उनके ख़िलाफ़ वालों पर कार्यवाही की मांग की।
असामाजिक तत्वों, समाज कंटको, भूमाफ़ियाओ, तस्करों और नशे के कारोबारियों के विरोध में बाड़मेर के ग्रामीण क्षेत्र के सर्व समाज के लोग सामने आ रहे है। ग्राम पंचायत महाबार एवं मीठड़ा के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द कार्यवाही करने की मांग की है। बाड़मेर में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा समाजसेवी, युवा नेता आजाद सिंह राठौड़ के बारे में अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया गया था, जिसका पिछले कुछ दिनों से बाड़मेर के हर कौने से विरोध हो रहा है।
ग्राम पंचायत महाबार एवं मीठड़ा के सर्व समाज के लोगों ने आजाद सिंह राठौड़ के बारे में गलत शब्दों का प्रयोग करने वालों की कड़े शब्दों में निन्दा की एवं ग्रामीणों का कहना है कि कुछ असामाजिक तत्व, भूमाफ़िया, अतिक्रमणकारी, समाजकंटक षडयंत्र रच रहे है, कुछ राजनेताओं की शह पर इस तरह की ओछी हरकते कर रहे है। ग्रामीणों का कहना है कि चाहे हमारे गांवों के युवाओं को नौकरी दिलाने की बात हो या खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने की बात हर बार आजाद सिंह राठौड़ ने हमारी भरपूर मदद की है।
ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि जब बाड़मेर के हर कौने से इन असामाजिक तत्वों के विरोध में आवाज उठ रही है फिर इन पर कार्यवाही करने में समय क्यों लग रहा है। समय रहते प्रशासन कार्यवाही करें नहीं तो बाड़मेर की हर ग्राम पंचायत से लोग इन असामाजिक तत्वों, भूमाफ़ियाओं के विरोध में बड़ा प्रदर्शन करेंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
पिछले कई दिनों से बाड़मेर में विरोध जारी है इससे पूर्व जटिया समाज, जीनगर समाज, मेघवाल समाज, सर्व समाज के युवा जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग कर चुके है। बाड़मेर शहर, ग्रामीण, गडरा, पचपदरा, बालोतरा में युवाओं द्वारा ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग । कुछ दिन पूर्व सर्वसमाज के युवाओं ने डाक बंगला, बाड़मेर पर भारी प्रदर्शन कर पुतला जलाकर भी असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही की मांग की थी।