राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम का प्रांत स्तरीय शिक्षक सम्मेलन भीलवाड़ा में

राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम का प्रांत स्तरीय शिक्षक सम्मेलन भीलवाड़ा में आयोजित किया जा रहा है।
यह सम्मेलन दो दिवस तक चलेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धीरज गुर्जर ने शिक्षकों को उनके अधिकारों की रक्षा करने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य संघ प्रशासनिक सियाराम शर्मा जी द्धारा शिक्षको एवम् विद्यार्थियो के हितों पर प्रकाश डाला उन्होंने मुख्य रूप से व्यावसायिक शिक्षकों को शिक्षा विभाग में समायोजित करने वर्तमान स्थानांतरण नीति एवम शिक्षकों द्धारा कराए जाने वाले दूसरे कार्यों को प्रमुखता से उठाया ,साथ ही राजस्थान सरकार द्धारा कर्मचारियों के हित में पुरानी पेंशन बहाल करने व चिकत्सा सेवाओं में उन्नत कार्य करने को सराहा।
इससे पूर्व संगम विश्व विद्यालय के कुलपति द्वारा नई शिक्षा समिति का संक्षिप्त परिचय दिया गया एवम जिले के प्रतिष्ठित बांसुरी वादक शिक्षक ओमप्रकाश ने बांसुरी से सबका मन मोह लिया।
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र में विषम परिस्थितियों के बावजूद विभिन्न जिलों से कई शिक्षकों ने उत्साह से भाग लिया।

error: Content is protected !!