तुलसी विवाह में 11 जोड़ों ने दी आहुतिया

राजसमंद। नैनपुरिया में कीर समाज की ओर से तीन दिवसीय तुलसी विवाह एवं एकादशी व्रत उद्यापन महोत्सव के तहत 11 जोड़ों ने मंडप में बैठकर यज्ञ में आहुतियां दी।
एकादशी उद्यापन व्रत करने वाली 168 महिलाओं ने भी सामूहिक
जोड़ों के साथ आहुतियां दी गई।
पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ में आहुतियां दिलाई।
नैनपुरिया समस्त ग्राम वासियों की ओर से तुलसी विवाह संपन्न हुआ।
इस दौरान मोहनलाल कीर, गणेशलाल कीर, हरिवंश कीर समाज के अध्यक्ष लहरीलाल कीर, किशनलाल कीर,
अंबालाल कीर, भूरालाल कीर, युवा महासभा के अध्यक्ष प्रेम लाल कीर, पीपली के पूर्व सरपंच मनोहरलाल कीर, पप्पू लाल कीर , बंशीलाल कीर, महेंद्र कीर, शांतिलाल कीर, पार्षद हिम्मत कीर, रमेशचंद्र कीर, रामलाल कीर, बाबूलाल कीर, भैरूलाल कीर, रमेशचंद्र कीर, दिनेशचंद्र कीर सहित समाज के पंच पटेल मौजूद थे।

error: Content is protected !!