राजसमंद। आम आदमी पार्टी का राजसमंद में ग्राम संपर्क अभियान जारी है। इस अभियान के अंतर्गत प्रभारी नेताओं के निर्देशन में विभिन्न टीमों के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क किया जा रहा है।
भीम विधानसभा में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ग्राम पंचायत एवं वार्ड संपर्क अभियान के तहत बारला चोडा, कुकड़ा में डोर टू डोर जनसंपर्क किया । दिल्ली पंजाब के कार्य से प्रभावित होकर
भैरू सिंह, भोजराज, मनोहर सिंह,बलबीर सिंह, मोहन सिंह ,मदन सिंह आदि
ग्रामीणों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
इस दौरान कमांडो मनोहर सिंह, तेजमल जैन, ईश्वर सिंह, भगवत सिंह ,मदन सिंह आदि उपस्थित थे।
प्रेषक- पप्पू लाल कीर (राजसमंद)
Mo.8003695834
pappukeer31275@gmail.com