श्री कृष्ण भारतवर्ष खंड काव्य-2″ के लिए रचना आमंत्रित

भारत अनेक विविधताओं के होते हुए भी अनेकता में एकता का सदैव परिचायक रहा है । भारतोदय लेखक संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं समन्वयक एवं श्री राम भारतवर्ष खंड काव्य- 1 के संपादक राम रतन श्रीवास ने इस श्रृंखला की परिकल्पना को साकार करते हुए इस सफर को निरंतरता प्रदान करने का प्रयास किया है । श्री कृष्ण जी पर केन्द्रित साझा काव्य संग्रह “श्री कृष्ण भारतवर्ष खंड काव्य-2” में भारत एवं अन्य देशों से रचना आमंत्रित किया है, जो एक साहित्यकारों के लिए सुनहरा अवसर है ।
श्री कृष्ण भारतवर्ष खंड काव्य – 2 के लिए रचना को संग्रह कर इसका विमोचन भव्यता के साथ मथुरा में किया जाएगा । साथ ही रचनाकार को पुस्तक की प्रति एवं सम्मान पत्र प्रदान किया जाएगा । पुस्तक अमेज़न व फ्लिपकार्ट पर भी उपलब्ध होगा। यह पुनीत कार्य सभी साहित्यकारों के सहयोग से ही संभव हो पाएगा। रचना- गीत, ग़ज़ल, दोहा, मुक्तक, छंद, छन्दमुक्त आदि जिस विधा में रचनाकार लिखना चाहें। यह साहित्यक मंच पी. आई. यू. ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित किया जाता है। अधिक जानकारी के लिए महक से मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं । इस खंड काव्य के संपादक डॉ. सुरेश सिंह शौर्य ‘प्रियदर्शी’ जो कई सम्मानों से सम्मानित एवं मानद उपाधि से विभूषित हैं, ने बताया कि ऐसे श्रृंखला से हमारे देश के शिक्षा, साहित्य, संस्कृति, पर्यावरण, परंपरा को समृद्ध करने में अहम भूमिका निभाती है। साथ ही सभी साहित्यकारों से अपील करते हुए कहा कि इसका सफल होना ही सभी साहित्यकारों की सफलता है , जो भारत के धरोहर है।

error: Content is protected !!