*बीरवाड़ा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आयोजित किया गया शानदार और भव्य वार्षिकोत्सव, पूर्व विद्यार्थी सम्मान एवं पुरस्कार वितरण समारोह 2023*
*भामाशाहो ,पर्व विद्यार्थियों,उत्कृष्ट कार्य करने वाले एवं मेधावी छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित*
केकड़ी 20 जनवरी(पवन राठी)
निकटवर्ती ग्राम बीरवाड़ा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव, पूर्व विद्यार्थी सम्मान एवं पुरस्कार वितरण समारोह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रांतीय सभापति अंतरराष्ट्रीय लायंस क्लब S N न्याति, पूर्व मुख्य ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद मोची , पंचायत समिति सदस्यता केकड़ी मंजू कंवर राठौड़, महासचिव ब्लॉक कांग्रेस केकडी दशरथ सिंह राठौड़ ,सरपंच ग्राम पंचायत निमोद सुशीला देवी मेरोठा, सरपंच प्रतिनिधि एवं समाजसेवी निमोद शिवराज मेरोठा ,उप सरपंच ग्राम पंचायत निमोद शिवराज गुर्जर ,सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत भराई सुखलाल गुर्जर, peeo एवं प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्य विद्यालय भराई जय सिंह मीणा, प्रधानाचार्य निमोद पृथ्वीराजसिंह गोड, भामाशाह विनय कुमार जैन ,भूपेंद्र सिंह सोलंकी ,वार्ड पंच रामजस गुर्जर, एसएमसी अध्यक्ष देवराज गुर्जर आदि मौजूद रहे। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रधान महेंद्र कुमावत ने की। सर्वप्रथम मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एम पुष्पांजलि अर्पित कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात केकड़ी के सिंगर प्रदीप वर्मा द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुत कर माहौल को भक्तिमय कर दिया। उनके द्वारा गाए गए देशभक्ति गीतों से पूरा पांडाल झूमने को मजबूर हो गया। सभी अतिथियों का माला, साफाबंधन,शोल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा शानदार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई जिसे देखकर सभी मंत्रमुग्ध हो गए। समारोह में भामाशाह ,पूर्व विद्यार्थियों,उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्र-छात्राओं तथा मेधावी छात्र छात्राओं को गुलपोशी एवं स्मृति चिन्ह के साथ सम्मानित किया गया। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलता है एवं उनकी हौसला अफजाई होती है जिससे उनकी प्रतिभा निखार पाती हैं। । एनजीओ महिला बाल जन अधिकार समिति एवं एजुकेटेड गर्ल्स की पूरी टीम भी इस समारोह में उपस्थित रही ।अंत में समारोह में उपस्थित सभी को सामूहिक भोजन करवाया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक अब्दुल गफ्फार देशवाली ने किया।
समारोह में
कार्यक्रम में महेंद्र कुमावत ,शिक्षक अब्दुल गफ्फार देशवाली,बजरंग लाल खाती ,शीतल सोलंकी ,प्रभा पंचोली विमला बेरवा ,रितु रानी आदि ने सहयोग प्रदान किया।