कटारिया जी को महामहिम राज्यपाल बनाए जाने पर जैन समाज ने दी बधाई

फाईल फोटो
जयपुर – 13 फरवरी 2023 / राजस्थान समग्र जैन युवा परिषद् के पदाधिकारियों ने परम संरक्षक अशोक बांठिया और अध्यक्ष जिनेन्द्र जैन के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर एवं वरिष्ठ नेता तथा राजस्थान विधानसभा के माननीय नेता प्रतिपक्ष श्री गुलाब चन्द कटारिया को असम राज्य के महामहिम राज्यपाल नियुक्त किए जाने पर उनके जयपुर में स्थित आवास पर पहुंचकर पचरंगा दुपट्टा पहनाकर उनको बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनका अभिनंदन किया स इस अवसर पर सम्पूर्ण जैन समुदाय ने राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व शीर्ष नेतृत्व का तहेदिल से आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर श्रमण डॉ. पुष्पेन्द्र ने जैन समुदाय की और से कटारिया जी को बधाई देते हुए कहा कि कटारिया जी को राज्यपाल बनाना जैन समाज के लिए गौरव की बात है उनकी राजनीतिक प्रतिभा से उन्हें यह पद दिया गया है। बेहद शांत व जैन समाज के समाजश्रेष्ठी एवं वरिष्ठ समाजसेवी तथा राजस्थान के कर्मठ, अनुभवी राजनेता कटारिया जी सदैव सकल जैन समाज के लिए तत्पर रहते है राजस्थान के इतिहास में यह द्वितीय मौका है जब किसी जैन को राज्यपाल नियुक्त किया गया है पूर्व में उदयपुर में जन्मे सुंदरसिंह भंडारी जनसंघ के संस्थापक सदस्य थे। वे 1998 में बिहार व 1999 में गुजरात के राज्यपाल बने थे। उसके बाद अब कटारिया असम के राज्यपाल बने है।
इस अवसर पर समाज श्रेष्ठी राधेश्याम जैन,सकल दिगम्बर जैन समाज के प्रवक्ता ब्रजेन्द कुमार जैन,गुड मॉर्निंग इण्डिया के प्रधान संपादक सुरेन्द्र जैन जय कुमार जैन आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!