जिंक प्लांट में गैस रिसाव से दो मरे, नौ गंभीर

राजस्थान के राजसमंद जिले में ‘हिंदुस्तान जिंक’ प्लांट में जहरीली गैस के रिसाव के चलते दो लोगों की मौत हो गई। गैस की चपेट में आने से नौ अन्य लोग बेहोश हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना से नाराज कर्मचारियों ने प्लांट के बाहर प्रबंधन के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया।

राजसमंद के एसपी राहुल केतकी ने बताया कि घटना के बाद पहुंचे पुलिसकर्मियों पर भी कर्मचारियों ने पथराव किया और पुलिस वैन समेत तीन वाहन जला दिए। पथराव में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। कर्मचारियों ने जिंक प्लांट का प्रवेश द्वार भी तोड़ डाला। स्थिति नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल बुलाना पड़ा। प्रदर्शनकारियों के विरुद्ध पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

एसपी के मुताबिक, प्लांट में जहरीली गैस के रिसाव हुआ, जिसकी वजह से देवी लाल और माधव नाम के दो कर्मचारियों की मौत हो गई। दोनों की उम्र 35 साल के करीब थी। इसके अलावा नौ और लोग गैस की चपेट में आकर बेहोश हो गए, जिन्हें उदयपुर अस्पताल ले जाया गया। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। गैस रिसाव के कारणों का पता नहीं चल सका है। हिंदुस्तान जिंक की ओर से कहा गया है कि कंपनी ने अपनी ओर से घटना की जांच बिठा दी है।

error: Content is protected !!