भीलवाड़ा, मूलचन्द पेसवानी
भीलवाड़ा के हरिशेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर में सोमवार साँय सर्व सनातन समाज के सभी पंचायत व संगठनों के प्रमुख लोगो द्वारा इंदौर में रामनवमी के दिन हुए दुःखद हादसे में 36 दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
महामण्डलेश्वर स्वामी हंसरामजी उदासीन ने इस मौके पर दुःख प्रकट करते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में सभी सनातन बंधुओं की संवेदना मृतकों के परिवारों के साथ हैं। सभा में आए सभी लोगों ने दिवंगत आत्माओं को भावपूर्ण श्रद्धा सुमन अर्पित किए। हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे की राम धूनी कर सभी ने 2 मिनट का मौन धारण किया। तत्पश्चात् महामण्डलेश्वर स्वामी हंसरामजी उदासीन ने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए पलव पढ़कर, अरदास की। जो लोग हादसे में घायल हुए हैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की भी प्रार्थना की।
इस श्रद्धांजली सभा में हरिशेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर, अखिल भारतीय सिंधु संत समाज के संत, सनातन सेवा समिति के पदाधिकारी, सनातनी संस्थाओं, पंचायतों एवं सभी सनातन प्रेमी बंधुओं द्वारा हिस्सा लिया गया।
