शिव (बाड़मेर), ग्राम पंचायत पोषाल में गुरुवार 6 अप्रेल को रखी गई जनसुनवाई सभा में वार्ड पंच शेखु खान द्वारा विद्युत कनेक्शन से वंचित परिवारों को विद्युतीकरण से जोड़ने के लिए मांग रखी , जनसुनवाई प्रभारी को दिए गए लिखित पत्र में पोषाल से नारानाराम/सोनाराम, माधे का तला से दोशू खान/बादल खान और अर्जुन का तला से घमंडा राम/ हरखाराम के रहवासी घरों में विद्युत कनेक्शन करवाने की मांग रखी ।
बेमौसम हुई बारिश के कारण मच्छरों के प्रकोप से डेंगू के बढ़ते मरीजों को देखते हुए ग्रामीण घमंडाराम ने पूरे पंचायत क्षेत्र में डीडीटी छिड़काव की भी मांग की गई ।