अजमेर ! हनुमान जन्मोत्सव पर भोपों का बाडा स्थित शिव मन्दिर में श्री बालाजी सेवा समिति द्वारा विशाल धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया ! मन्दिर प्रांगण में हनुमान जी महाराज का अद्भुत अलौकिक सालासर धाम श्रृंगार किया गया । स्थानीय वरिष्ठजन रोशन लाल महावर के द्वारा बालाजी की सेवा में विशाल झण्डा चढ़ाया गया। हनुमान चालीसा के पाठ के पश्चात 551 दीप प्रज्वलित कर बालाजी महाराज की महाआरती की गई महाआरती के बाद बालाजी महाराज का वार्षिक सिंदूर व चूरमा के लड्डू,फल,सूखे मेवे का प्रसाद भक्तों को वितरित किया गया
कार्यक्रम में श्री बालाजी सेवा समिति के विकास महावर,अभिषेक ढलवाल ,लव टांक,लवेश ढलवाल,ध्रुव चौहान,हनी तुनवाल आदि कार्यकर्ताओं ने सेवा कार्य किया ।