आप को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा, कार्यकर्ताओं में खुशी

राजसमंद । चुनाव आयोग द्वारा आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय दर्जा देने पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर छा गई। जिला सचिव एडवोकेट भरत पालीवाल ने बताया कि दिल्ली, पंजाब, में आप की सरकार एवं गोवा, गुजरात में चुनावी प्रदर्शन के आधार पर पार्टी को 6% से अधिक वोट हासिल करने पर यह दर्जा प्राप्त हुआ है। मीडिया प्रभारी पप्पू लाल कीर ने बताया कि राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा प्राप्त होने पर आम आदमी पार्टी राजस्थान में विधानसभा, लोकसभा, एवं अब जिला परिषद, पंचायत समिति सदस्य, नगर निगम, नगर परिषद, नगर पालिका आदि चुनाव मजबूती के साथ पार्टी सिंबल (झाड़ू चुनाव चिन्ह) के साथ लड़ेगी। अब जनता को मजबूत तीसरा विकल्प मिलेगा। प्रदेश संयुक्त सचिव दिनेश चंद्र सनाढ्य,प्रदेश संयुक्त सचिव अमित वर्मा, जिलाध्यक्ष मनोहर सिंह (कमांडो), लोकसभा सचिव घनश्याम मुर्डिया, सोशल मीडिया प्रभारी कपिल जैन, सुरेश जोशी,प्रवीण बोरीवाल, धर्मेश चंदेल, आदि कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की। जिला अध्यक्ष मनोहर सिंह (कमांडो) ने बताया कि पार्टी ने पूरे जिले में डोर टू डोर संपर्क अभियान शुरू कर दिया है । 1 महीने के अंदर राजसमंद के प्रत्येक बूथ तक संगठन निर्माण होगा ।

AAP- मीडिया प्रभारी
पप्पू लाल कीर मो.8003695834
pappukeer31275@gmail.com

error: Content is protected !!