फ़िरोज़ खान
बारां(सीसवाली)।रा.उ.मा.वि.सीसवाली के स्टाफ सदस्य एवं छात्र-छात्राओं में हर्ष की लहर । विद्यालय के प्रथम प्रभारी राजाराम मीणा व्याख्याता ने बताया कि 18 मई 2023 को मा.वी. बोर्ड द्वारा घोषित विज्ञान वर्ग का परिणाम आशानुरूप रहा स्थानीय विद्यालय का परीक्षा परिणाम 100% रहा। कृषि विज्ञान वर्ग में कुल छात्र 81 में से प्रथम श्रेणी 77 द्वितीय श्रेणी 4 विज्ञान वर्ग में कुल छात्र 2 प्रथम श्रेणी 2 रहे । इसमें प्रतिभा नामा 96% पल्लवी वैष्णव 92.69% शाहनवाज हुसैन 92.40% सिमरन बानो 91.40% व अदनान अंसारी 91% अंक प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया।तलविंद्र सिंह व्याख्याता कृषि विज्ञान ,रिंकू राठौर प्रयोगशाला सहायक जीव विज्ञान ,श्यामसुंदर यादव लिपिक , मनोज कुमार लोदवाल ,पिंकी नामा, मोहन लाल मीणा, प्रमोद कुमार ,चंचलेश मालव अध्यापक ने छात्र-छात्राओं के घर जाकर उन्हें माला पहनाकर व मुंह मीठा करके उनका उत्साहवर्धन करके उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।
