मंत्री भाया ने लिया सर्वजातीय सामूहिक सम्मेलन की तैयारियों का जायजा

फ़िरोज़ खान
बारां। राज्य के खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया द्वारा शुक्रवार को कोटा रोड पर जैन तीर्थ के सामने सम्पन्न होने जा रहे सर्वजातीय निषुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन परिसर में चल रही तैयारियों का जायजा लिया।
महावीर गौषाला कल्याण संस्थान के अध्यक्ष गौत्तम कुमार बोरडिया ने बताया कि संस्थान द्वारा आगामी 26 मई को जैन तीर्थ कोटा रोड के सामने सर्वजातीय निषुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस भव्य आयोजन में प्रदेश सहित अन्य प्रदेषों से भी विवाह के लिए वर-वधुओं का पंजीयन किया गया है। इस कार्यक्रम में 4 लाख से अधिक व्यक्तियों को भाग लिया जावेगा। संस्थान द्वारा कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संचालित किए जाने हेतु दिन-रात युद्वस्तर पर तैयारियों को अंजाम दिया जा रहा है। संस्थान के प्रेरणास्त्रोत राज्य के खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया द्वारा कार्यक्रम पर पहुंच अपने जिम्मेदार साथियों की टीम के साथ व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा कार्य कर रही विभिन्न एजेन्सियों के प्रभारियों को आवष्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

error: Content is protected !!