*प्रदेश व्यापी आह्वान पर भाजपा ने राज्यपाल के नाम दिया ज्ञापन*,
*बिजली -पानी एवं जन समस्याओं का समाधान तत्काल हो*
फ़िरोज़ खान
बारां। प्रदेश व्यापी आह्वान के तहत भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष महावीर नामा एवं वरिष्ठ नेता प्रेम नारायण सोनी व पूर्व जिला प्रमुख नंद लाल सुमन के नेतृत्व में बिजली- पानी एवं अन्य जनसमस्याओं के तत्काल निवारण हेतु राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन प्रस्तुत किया।भाजपा मीडिया विभाग के जिला प्रमुख राजेंद्र शर्मा एवं सह संयोजक सचिन सनाढ्य व पूर्व शहर प्रवक्ता दिलीप चौबे ने बताया कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार बिजली -पानी एवं अन्य जनसमस्याओं के निस्तारण के मामले में पूरी तरह जन विरोधी साबित हुई है। किसानों को झूठे वादे एवं फ्री बिजली का भरोसा देकर यह सरकार सत्ता में तो आ गई थी लेकिन इसने जनता की भावनाओं के साथ निरंतर कुठाराघात किया है साथ ही गहलोत सरकार ने कई बार बिजली की दरों में बढ़ोतरी करने के अलावा फ्यूल सरचार्ज लगाकर आम नागरिकों पर अनावश्यक आर्थिक बोझ डाल दिया है।
जिलाध्यक्ष जगदीश मीणा के निर्देशानुसार दिए गए ज्ञापन में सरकार के भ्रष्टाचार की चरम सीमा लांगने का भी हवाला दिया गया, जबकि बारां शहर में गत 1 सप्ताह से गड़बड़ाई पेयजल वितरण व्यवस्था एवं बार-बार बिजली ट्रिपिंग की मुख्य समस्या को इंगित करते हुए इसे तत्काल सुचारू किए जाने के लिए सावचेत किया क्योंकि उक्त समस्याओं से शहर के सभी वार्डों के निवासी अत्यधिक परेशान है।
ज्ञापन में झालावार रोड – तेलफैक्ट्री पर आधे -अधूरे ओवर ब्रिज के निर्माण से आमजन एवं व्यापारियों को होने वाले परेशानियों से अवगत कराया तथा इसका शीघ्र निर्माण करवाने एवं निर्माण होने तक आवागमन के लिए सुगम रास्ता बनाने, शहर की खड्डे एवं गड्ढे युक्त सड़कों को दुरुस्त करवाने एवं जर्जर सड़कों से उड़ती धूल- मिट्टी से बीमारियां पनपने का अंदेशा तथा शहर की सड़कों पर बेतरतीब दौड़ते दुपहिया वाहन, मुख्य मार्गों एवं प्रमुख चौराहों तथा पुलियाओं पर खड़े बड़े वाहन ट्रक ट्राले एवं निजी ट्रेवल्स की बसों को हटाने, यातायात को सुगम बनाने और सट्टे- जुएं के अवैध कारोबार व मादक पदार्थों की बिक्री , दिनों- दिन बढ़ती चोरी की वारदातों की रोकथाम सहित इत्यादि गंभीर विषयों को प्रशासन के संज्ञान में लाया गया। शहर अध्यक्ष महावीर नामा एवं वरिष्ठ नेता प्रेम नारायण सोनी व पूर्व जिला प्रमुख नंदलाल सुमन ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपने के पश्चात चेतावनी दी कि उक्त समस्याओं का शीघ्र ही समाधान नहीं किया गया तो भाजपा बड़ा आंदोलन करने के साथ-साथ बारां बंद का निर्णय लेगी, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
ज्ञापन देने गए प्रतिनिधिमंडल में उक्त पदाधिकारियों के अलावा जिला परिषद सदस्य जगदीश मेघवाल, जिला उपाध्यक्ष गोविंद सिंह चौहान, जिला मंत्री प्रशांत विजयवर्गीय, नगर परिषद के नेता प्रतिपक्ष दिलीप शाक्यवाल सहित अन्य पदाधिकारी हरीश वैष्णव, मुकेश केरवालिया,राधेश्याम बेरवा, प्रदीप मेरोठा, बद्री प्रसाद मेघवाल,योगेश राजौरा, पार्षद एडवोकेट मदन मोहन नागर, धर्मेंद्र भार्गव, निकलेश शर्मा, विद्यारतन जयंत, मीना बेरवा, निशांत तिवारी, श्याम वैष्णव, ओपी पारेता , हेमंत मीणा राजपाली,रमेश चंद नागर, कमलेश मीणा, बृजेश यदुवंशी दामोदर शर्मा, पवन मरमट, नरेंद्र बेरवा, मनोज यादव ,नारायण नागर व हरीश नागर इत्यादि उपस्थित रहे।