मांगरोल नगर में नेहा ने 93 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया

फ़िरोज़ खान
बारां।मुस्लिम अधिकारी कर्मचारी संघ माँगरोल की जानिब से अंजुमन मदरसे कि छात्रा नेहा कौसर पुत्री मरहूम मोहम्मद रमजान का बारहवी बोर्ड परीक्षा परिणाम मे 93% अंक प्राप्त कर मांगरोल नगर मे पहला स्थान हासिल करने पर इस्तकबाल और सम्मान किया गया। साथ ही छात्रा को आगे की पढ़ाई के लिए गाइड किया। और भविष्य मे पढ़ाई मे किसी भी प्रकार की मदद की जरूरत पढ़ने पर मदद का भरोसा दिया।इस मौके पर मास्टर मोहम्मद हनीफ, मास्टर फारूक अहमद, मास्टर शराफत हुसेन भट्टी, मोहम्मद सादिक कानूनगो, डॉ शकील, मास्टर मोहम्मद इलियास, मास्टर अब्दुल खालिक, मास्टर हैदर अली अंसारी, मास्टर मुजफ्फर हुसेन, मास्टर मोहम्मद आफ़ाक, आदि सदस्य उपस्थित रहे।
सभी ने छात्रा को मुबारकबाद पेश की और पूरे परिवार को भी संघ की जानिब से मुबारकबाद दी गई।अल्लाह से दुआ हे कि अल्लाह हमारे कस्बे के बच्चों को इसी तरह कामयाबी देता रहे और हमारे बच्चे इसी तरह आगे की पढ़ाई मे भी मजीद कामयाबी मिले।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!