अजमेर-रामेष्वरम् रेलसेवा मार्ग परिवर्तित रहेगी
दक्षिण रेलवे द्वारा तिरूच्चिराप्पल्लि मण्डल पर उलुंदूरपेट-वृद्धाचलम रेलखण्ड के मध्य अनुरक्षण कार्य हेतु ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। इस ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उत्तर पष्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन षषि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पष्चिम रेलवे पर संचालित गाडी संख्या 20973, अजमेर-रामेष्वरम् रेलसेवा जो दिनांक 03.06.23, 10.06.23, 17.06.23 व 24.06.23 को अजमेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया विल्लुपुरम-कडलूर पोर्ट-वृद्धाचलम होकर संचालित होगी।
वरि. जन सम्पर्क अधिकारी
उत्तर पश्चिम रेलवे, जयपुर