एलटीजी सभागार मंडी हाउस में रुबरू थिएटर ग्रुप की प्रस्तुति
नई दिल्ली । (अशोक लोढ़ा ) काजल सूरी निर्देशित नृत्य नाटक अधिरथी का मंचन, एलटीजी सभागार मंडी हाउस में रुबरू थिएटर ग्रुप द्वारा किया गया । रुबरू थिएटर की ये प्रस्तुति रामधारी सिंह दिनकर से प्रेरित है । ये महाभारत के विभिन्न पात्रों के सम्बंधों को दर्शाती है। कर्ण का शौर्य, दुर्योधन की कुटिलता, कुंती की विवषता, परशुराम की कर्ण के साथ गुरु शिष्य परंपरा, कर्ण का इंद्र के साथ दानवीर स्वरूप, कृष्ण का कर्ण को समझाना और अर्जुन का साथ देना आदि को इस नाटक के माध्यम से प्रस्तुत किया गया ।
आज कल के दौर में जहां लोग रिश्तों की भावनाओं को समझना नहीं चाहते या फिर चाहते हुए भी वक़्त की कमी के कारण समझ नहीं पाते, इस नाटक द्वारा रूबरू थिएटर का प्रयास है कि इस उलझे ताने बाने को नाटकीय रूप से आम लोगो को अवगत कराया जाये । भावनाओं के ताने बाने के इस सफ़र में भाग लेने वाले कलाकार शुभम शर्मा, जसकीरन चोपड़ा, धर्मवीर गुप्ता, आफताब, प्रियंका, शुभम प्रधान, दीपक सिंह, स्पर्श, सचिन, अटल, सत्यम, अनिरुद्ध, संदीप, मंत्रा भारद्वाज, नीरज तिवारी, शक्ति सिंह, तनीषा, दीपक मौर्य, एवं शिवम ने सफल एवं सजीव रूप से प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया ।
इस नाटक में मेकअप एम.रशीद द्वारा, नृत्य संरचना नीरज तिवारी द्वारा, मंच संचालन रवनीत कौर और सुखनंदन बिंद्रा द्वारा किया गया। नाटक की सफलता का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि एलटीजी ऑडिटोरियम हाउस खचाखच भरा था । इस मौके पर विशिष्ट अतिथि प्रभात प्रकाशन के पवन अग्रवाल, मेवाड़ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति अशोक गदिया, मेवाड़ विश्वविद्यालय की निर्देशक अलका अग्रवाल, आकाशवाणी के कार्यक्रम अधिशासी प्रमोद कुमार वत्स, लेडी सिंघम के नाम से जानी जानेवाली दिल्ली पुलिस की किरण सेठी थी एवं इसके अलावा अलका सिंह (कवियत्री) नीलम वर्मा (कवियत्री) प्रतिभा जैन (नाटककार ) एवं कई अन्य नामचीन हस्तिया मोजूद रही । रुबरू थिएटर ग्रुप ने अपनी एक के बाद एक सफल प्रस्तुतियां देकर नाटक के क्षेत्र में अपनी एक अलग और विशिष्ट पहचान बनाई है ।