इंटर स्कूल स्विमिंग विनर ट्रॉफी सेंट जेवियर व रनर ट्रॉफी टैगोर इंटरनेशनल स्कूल की झोली में

जयपुर । पुल कनिष्का, पुल, कमोंन यशस्वी,आरती, अरमान ,लोचन विहान, कार्तिक, मेहुल जीतना है तुम्हें, कमऑन, वेलडन और तालियों की गड़गड़ाहट जोशीला और उमंग वाला माहौल । मौका था मालवीय नगर डी ब्लॉक स्थित ज्ञानविहार स्कूल में इंटर स्कूल स्विमिंग कंपटीशन का, जिसमें जयपुर शहर के प्रतिष्ठित 28 स्कूलों के 450 प्रतिभागियों ने अपनी उत्कृष्ट तैराकी का परिचय दिया।
कार्यक्रम के चीफ गेस्ट डॉ शैलेश कुमार अंतर्राष्ट्रीय वॉलीबॉल कोच तथा प्राचार्य राकेश उपाध्याय ने मां सरस्वती को दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का आगाज किया तथा विद्यालय के निदेशक कनिष्क शर्मा बच्चों के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि मनुष्य के व्यक्तित्व के निर्माण के लिए अच्छी शिक्षा के साथ ही खेल का समावेश होना भी आवश्यक है। तैरना एक महान शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बूस्टर है । बच्चे ही देश का भविष्य है। खेलो में अगर भारत को रहना है तो शुरुआत स्कूल से करनी होगी तथा भविष्य के लिए बच्चे जीवन की जंग जीतना खेल के मैदान से ही सीखते हैं और स्कूल लाइफ में ही बेहतर रूप से सब कुछ सीखा सकता है।
कनिष्क के ओपन मीट से तैराकी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। निदेशक, मुख्य अतिथि तथा प्राचार्य ने इवेंट निदेशक मानव जैन के साथ स्कूल में होने वाले आगामी इवेंट एम. यू .एन. पोस्टर का विमोचन भी किया गया।
मीडिया को ऑर्डिनेटर रेनू ने बताया कि फ्री स्टाइल, बैक स्ट्रोक, ब्रेस्ट स्ट्रोक और बटरफ्लाई स्ट्रोक और चार वर्गों मे गर्ल्स और बॉयज में विभाजित इस प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार प्रिंसिपल राकेश उपाध्याय ने ओवर ऑल उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर सेंट जेवियर सी स्कीम स्कूल को विजेता तथा टैगोर इंटरनेशनल स्कूल को उपविजेता घोषित कर ट्रॉफी व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।

error: Content is protected !!