पुरे जयपुर में दिखाई दे रहा है चिल्ड्रन्स फिल्म फेस्टिवल की गूंज

हँसते मुस्कराते चेहरे, तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजते हॉल और फ़िल्में देखते हजारों बच्चे, साथ में देश विदेश से आये फिल्मकारों के साथ विद्यार्थियों की रोचक चर्चाओं का दौर।

जयपुर । ऐसा नजारा कम ही देखने को मिलता है की हर उम्र के हजारों बच्चें एक साथ फ़िल्में देखें । आजकल गुलाबी नगरी में 6th आर्यन इंटरनेशनल चिल्ड्रन्स फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ जयपुर और सिक्सटीन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स में ऐसा देखते ही बनता है । हँसते मुस्कराते चेहरे, तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजते हॉल, साथ में देश विदेश से आये फिल्मकारों के साथ विद्यार्थियों की रोचक चर्चा और फ़िल्में, असल में इन फेस्टिवल्स में बियोंड एंटटेन्मेंट का पूरा सिनेमा संसार है। जहां सीखने और दिमाग को अनेक विषयों पर सोचने को मजबूर कर देने वाली अद्भुत फ़िल्में दिखाई जा रही है।

ऐसी है मुझे स्कूल नहीं जाना और जु (चिड़ियाखाना) मुझे स्कूल नहीं जाना के डायरेक्टर निपुण धोलिया और अभिनेत्री कैथरीन भी फिल्म स्क्रीनिंग के दौरान मौजूद रही और बच्चों के साथ बातचीत की। फिल्म की कहानी एक संपन्न परिवार की स्कूल जाने वाली एक किशोर लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसके चार सदस्य हैं, जिसमें उसके माता-पिता दोनों ऊंची नौकरियों में हैं और एक बड़ा भाई है। लड़की गहरी भावनात्मक उथल-पुथल में डूब जाती है और खुद को वास्तविक दुनिया से पूरी तरह दूर कर लेती है। “जू” प्रशांत नारायणन, ऋत्विक साहोरे, अवनीत कौर और रवि किशन के अभिनय से सजी फिल्म सरकारी स्कूल के खेल ग्राउंड को बचाने की कहानी है।

24 से 26 अगस्त तक चलने वाले इस तीन दिवसीय फिल्मोत्सव के अन्तर्गत शहर के विविध स्कूलों जयश्री पेड़ीवाल ग्लोबल स्कूल, डॉल्फिंस हाई स्कूल, माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, रयान इंटरनेशनल स्कूल [मानसरोवर, निर्माण नगर, जगतपुरा], सुबोध पब्लिक स्कूल, रावत स्कूल प्रताप नगर, ज्ञान आश्रम और सेंट विल्फ्रेड स्कूल मानसरोवर और मयूर स्कूलस के ऑडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है।

error: Content is protected !!