सोजत की मेहँदी को मेले में आये आगंतुकों द्वारा सराहा गया

जयपुर के जवाहर कला केंद्र में राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा आयोजित साप्ताहिक कला प्रदर्शनी पधारो म्हारे शिल्पग्राम जो की 21 दिसम्बर से 26 दिसम्बर 2023 तक आयोजित हुआ था उसके तहत सोजत की मेहँदी को मेले में आये आगंतुकों द्वारा सराहा गया, आयोजित कला प्रदर्शनी में देशभर से ए दस्तकारों एवं हस्तशिल्पियों का हुनर एक जगह देखने को मिला इस दौरान राजस्थान, जम्मू कश्मीर, असम, गुजरात समेत 19 राज्यों से काफी संख्या में दस्तकारों ने हिस्सा लिया, इस दौरान नाबार्ड के मुख्या महाप्रबंधक श्री राजीव सिवाच के निर्देशानुसार भारत की तमाम जिओ टैग हेतु जी टैग पवेलियन बनाया गया था, एवं आगंतुकों हेतु सभी कलाओ एवं उत्पाद से सम्बंधित स्टाल पे लगे बारकोड को स्कैन कर उनके उद्यम की जानकारी मोबाइल पर प्राप्त कर सके

इस दौरान नाबार्ड डीडीएम श्री विनोद दाधीच ने बताया की सोजत मेहँदी पूर्व में जिओ टैग प्राप्त है जिसके तहत पाली से गए दस्तकारों को जी टैग पवेलियन में विशेष रूप से स्टाल दी गयी थी, श्री दाधीच ने आगे बताते हुए कहा की पूर्व में नाबार्ड द्वारा आयोजित आजीविका और उद्यम विकास कार्यक्रम के तहत 150 महिलाओ को मेहँदी की खेती एवं उसके मूल्यवर्धन हेतु ट्रेनिंग प्रदान की गयी थी जिसके पश्चात् “अनुग्रह मेहँदी उद्योग” इकाई की स्थापना किया गया था, इस इकाई के माध्यम से महिलाओ द्वारा मेहँदी पाउडर एवं कोन बनाया जा रहा है, इसके साथ ही सहभागी संस्था- आइडियल संसथान द्वारा “अनुग्रह मेहँदी उद्योग” को ONDC मंच में भी पंजीकरण करवाया गया है, उन्होंने इसके पश्चात् बताया की इस प्रकार की प्रदर्शनी से विभिन प्रदेशो की स्थानीय कलाओ को बढ़ावा मिलता है एवं दस्तकारों एवं हस्तशिल्पिकारों का भी मनोबल बढ़ता है

प्रदर्शनी में गए हेमलता, सपना एवं ओम प्रकाश ने बताया की सोजत की मेहँदी “अनुग्रह गोल्ड” को प्रदर्शनी में स्थानीय लोगों एवं विशेष कर विदेशियों द्वारा काफी सराहा गया एवं इस दौरान करीब 750 किलो मेहँदी पाउडर एवं 1000 मेहँदी कोन की बिक्री हुई, इसके साथ ही ONDC के माध्यम से भी विशेष आर्डर मिला, इसके साथ साथ जयपुर के उद्योगियो एवं देश के बाकि हिस्सों से पधारे अन्य दस्तकारों एवं हस्तशिल्पिकारों के माध्यम से भी आर्डर मिला

error: Content is protected !!