राजस्थान में माहौल अलग, बाड़मेर में वक्त है बदलाव का – सचिन पायलट

बाड़मेर | कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने कहा कि राजस्थान में इस बार माहौल अलग है, बाड़मेर में कांग्रेस के पक्ष में माहौल है। बाड़मेर में सभी नेता एकजुट है और वक्त है बदलाव का।
पायलट ने बुधवार को पीसीसी सचिव आजाद सिंह राठौड़ के कार्यालय पर आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि दो बार केंद्र में भाजपा को मौका दिया लेकिन किसान, दलित, नौजवान सभी परेशान है। उन्होंने कहा कि बाड़मेर के लोग मजबूत और स्वाभिमानी होते है। हेमाराम चौधरी एक अभिभावक की तरह उनके साथ है।
पायलट ने आजाद सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि लेखनी के साथ राजनीतिक क्षेत्र में भी मजबूती के साथ काम कर रहे है। कांग्रेस में युवाओं का भविष्य उज्ज्वल है। पार्टी समय आने पर हर कार्यकर्ता का सम्मान करती है।

कार्यक्रम के दौरान गोस्वामी समाज, मुस्लिम इंतजामिया कमेटी, कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग, सेवादल, रैगर समाज समेत कई अन्य सामाजिक संगठनों ने सचिन पायलट का सम्मान करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किए।

इस जनसभा में पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी, पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी, पूर्व विधायक रूपाराम धनदेव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष गोपाराम मेघवाल, धनाऊ प्रधान शमा बानो, जैसलमेर जिलाध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर, एनएसयूआई राष्ट्रीय प्रवक्ता विक्रम बुनकर, पीसीसी सचिव लक्ष्मण गोदारा समेत बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता शामिल रहे।

– ( कार्यालय श्री आज़ाद सिंह राठौड़, बाड़मेर)

error: Content is protected !!