जयपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, जयपुर एवं आर एच एल रेनोवो कैंसर सैंटर के संयुक्त तत्वावधान में हुए गरिमामय समारोह में साकार श्रीवास्तव ‘फ़लक’ के भक्ति काव्य संग्रह ‘भज गोविन्दम्’ का विमोचन हुआ। इस अवसर पर कवि साकार ‘फ़लक’को शॉल, स्मृति चिन्ह व सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। पुस्तक की समीक्षा डॉ आशा शर्मा द्वारा प्रस्तुत करने पर उन्हें भी सम्मानित किया गया। यह भक्ति काव्य जयपुर के आराध्य श्री गोविन्द देव जी के विग्रह निर्माण से जयपुर विराजने तक की यात्रा की काव्यात्मक अभिव्यक्ति है साथ ही भजन व भक्ति रचनाएं संग्रहित हैं।
कायस्थ महासभा के संयोजक अरुण सक्सेना ने बताया कि कार्यक्रम में डॉ अनन्या पारीक ने कैंसर के लक्षण, उपचार व बचाव पर संक्षिप्त जानकारी का प्रस्तुतीकरण किया व जिज्ञासुओं के प्रश्नों का समाधान भी किया। जयपुर व बाहर से आए साहित्यकारों ने श्रेष्ठ रचनाएं प्रस्तुत की। इस अवसर पर वर्ष 2024 के लिए मुंशी प्रेमचंद साहित्य रत्न सम्मान के पोस्टर का विमोचन भी हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जेवीवीएनएल के पूर्व एम डी अजीत सक्सेना ने की व संचालन डॉ कंचना सक्सेना व अंजू सक्सेना ने किया।
