पीसीसी सचिव राठौड़ पहुंचे बूंदी, छतरी पुनः मूल स्थान पर बनाने की रखी मांग

बूंदी में राव सूरजमल हाड़ा छतरी स्थल पर पहुंचे राठौड़, रखी मांगें।

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं युवा नेता आजाद सिंह राठौड़ शनिवार को कोटा- बूंदी जिले की सरहद पर स्थित तुलसी गांव पहुंचे, जहां उन्होंने बूंदी नरेश राव सूरजमल जी हाड़ा की छतरी के मूल स्थल के दर्शन किए तथा वहां उपस्थित स्थानीय लोगों से प्राचीन स्थल की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। राठौड़ ने बताया कि 600 वर्ष पुरानी छतरी ध्वस्त कर कोटा विकास प्राधिकरण ने लाखों लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है। छतरी पुनः उसी स्थान पर बनें यही हमारी प्राथमिक मांग है।
राठौड़ ने बताया कि सरकार ने नियम विरुद्ध ध्वस्त कार्रवाई कर राव सूरजमल जी की छतरी तोड़कर हर तबके का अपमान किया है। यह स्थल ऐतिहासिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण है, हर वर्ग के लोग पूजते आ रहे है, ऐसे में सरकार ने छतरी तोड़कर हमारी आस्था पर ठेस पहुंचाई है। सरकार जानबूझकर हमारी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरों को मिटाने का कुत्सित प्रयास कर रही है। छतरी तोड़ने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर आपराधिक मुकदमा दर्ज हो एवं कोटा हवाई अड्डे का नामकरण महाराव सूरजमल जी हाड़ा के नाम पर करने की मांग की। उन्होंने सरकार से सदियों पुराने स्मारकों के संरक्षण के लिए नीति लागू करने की भी मांग की है।
छतरी स्थल पर पहुंचकर राठौड़ ने अन्य जनप्रतिनिधियों और आमजन से भी छतरी आंदोलन में शामिल होने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि यदि सरकार द्वारा हमारी मांगें नहीं मानी जाती है तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।

error: Content is protected !!