काव्य संग्रह चयनिका, सन्नाटा और बाल कहानी संग्रह “इमली का पेड़ “का लोकार्पण

जयपुर । विधायक बालमुकुंदाचार्य हाथोज धाम, प्रकांड ज्योतिष विशेषज्ञ अनुपम जौली , निदेशक राजस्थान चैंबर कॉमर्स, के.एल जैन व आकाशवाणी निदेशक रेश्मा खान द्वारा कलम प्रिया लेखिका साहित्य संस्थान की अध्यक्षा द्वारा संपादित काव्य संग्रह “चयनिका” व स्वरचित कहानी संग्रह “सन्नाटा” बाल कहानी संग्रह “इमली का पेड़ “का लोकार्पण राजस्थान चैंबर भवन में किया गया ।
पवनेश्वरी वर्मा ने सन्नाटा कहानी संग्रह की समीक्षा करते हुए कहानियों की विशेषताओं पर प्रकाश डाला डा. कंचना सक्सेना ने साझा काव्य संग्रह चयनिका में आई 115 लेखिकाओं की रचना की समीक्षा की बाल कहानी संग्रह “इमली का पेड़ “की समीक्षा रंजना माथुर अजमेर ने की । शशि सक्सेना ने सभी लेखिकाओं का पुस्तक और मैडल देकर सम्मान किया।
कार्यक्रम का संचालन स्मिता शुक्ला व संगीता गुप्ता ने बहुत ही सुंदर व सुचारू रूप से किया। रितिका मदान ने सन्नाटा कहानी संग्रह की कहानी सन्नाटा कहानी पर नुक्कड नाटक की प्रस्तुति बालकों द्वारा करवाई । बाल मुकुंदाचार्य द्वारा आभार में संदेश ने सभी लेखिकाओं को आगे नया-नया लिखने की प्रेरणा प्रदान की ।अध्यक्षा शशि सक्सेना ने कलम प्रिया की सभी सक्रिय कार्यकर्ता सखियों का हार्दिक अभिनंदन करते हुए उपहार देकर उन्हें प्रोत्साहित किया।

error: Content is protected !!