राजस्थान बजट पर प्रतिक्रिया – 2025

भजनलाल सरकार का बजट को केवल पढ़ा गया है धरातल पर आते-आते सरकार चली जाएगी । 150 यूनिट बिजली फ्री की रेवड़ी देकर आम आदमी पार्टी की राह पर चले । पूर्व का 50% बजट भी अभी तक धरातल पर नहीं आया । नए पेड़ लगाने के लिए करोड़ों खर्च सुरक्षा , पानी आदि पर कोई ध्यान नहीं बाद में कहीं पेड सूख जाते हैं जबकि लाखों की संख्या में हरे वृक्ष कट रहे हैं उसकी कोई रोकथाम नहीं । लाखों युवा बेरोजगार है घोषणाएं केवल ऊंट के मुंह में जीरा । प्रदेश की हजारों ग्राम पंचायते आज भी परिवहन बस सेवा से दूर है ।
प्रेषक –
पप्पू लाल कीर ( राजसमंद )
जिला मीडिया प्रभारी एवं प्रदेश यूथ विंग संयुक्त सचिव
आम आदमी पार्टी

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!