जयपुर । उत्थान सेवा संस्थान , पतंजलि किसान सेवा समिति एवम मातृशक्ति के तत्वावधान में रामनवमी के उपलक्ष्य में आयोजित दशम् कन्या पूजन एवं वैदिक यज्ञ महोत्सव बोहरा जी की बावड़ी परिसर में भव्य रूप से मनाया गया, जिसके अंतर्गत झुग्गी कालोनियों की 615 कन्याओं का पूजन किया गया, कन्याओं का पाद प्रक्षालन, उन पर पुष्पवर्षा की गयी, भोजन प्रसादी और उपहार वितरण किया गया l बच्चों द्वारा प्लास्टिक मुक्ति के नारे लिखी तख्तियां दिखाकर प्लास्टिक के उपयोग के निषेध का संदेश दिया गया।
अध्यक्ष कैप्टन शीशराम चौधरी ने बताया कि संस्था द्वारा संचालित निःशुल्क बाल संस्कार पाठशाला में अभी 80 बच्चियां पंजीकृत है। सचिव शिवानंद त्रिपाठी ने विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों और अतिथियों का स्वागत करवाया , जिसमें पतंजलि अभिभावक कुलभूषण बैराठी, कैलाश चंद बोहरा, वाई पी सिंह, जुगल किशोर, कर्नल जयप्रकाश, राजेश अग्रवाल, रमेश गोयल, सुनीता भारद्वाज मातृशक्ति फाउंडेशन, चेतन गुप्ता, पार्षद रणवीर सिंह राजावत, सुल्तानसिंह कुमावत, विमला देवी अग्रवाल , प्रीति शर्मा, पूर्व पार्षद कौशल किशोर शर्मा, संतोष त्रिपाठी, कर्नल जगदीश चंद्र, धर्मेन्द्र सिंह व भगवान राम, राकेश माटोलिया व रमेश चंद्र शर्मा, सुभाष यादव, बजरंग सिंह व विक्रम सिंह कांवट, उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट तिरुपति कंडोई ने किया, कार्यक्रम में कन्याओं सहित लगभग 1400 लोग उपस्थित रहे।