महाराणी लाडी बाई मातृशक्ति जुलूस में सर्वश्रृेष्ठ झांकी

60 बहिनों को प्रशस्ति पत्र व अर्पणा पहनाकर किया सम्मान
अजमेर-7 अप्रेल। भारतीय सिन्धू सभा, अजयनगर ईकाई व अजयनगर सिन्धी समाज की ओर से  25 मार्च 2025 को महाराणी लाडी बाई मातृशक्ति जुलूस के श्रेृष्ठ प्रदर्शन करने वाली झांकियों, छेज व ड्रेस पहनने वाली टीमों को आश्रम के महन्त स्वरूपदास उदासीन, सन्त गौतम व पखवाडा समिति के अध्यक्ष कवंलप्रकाश किशनानी व महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
महन्त स्वरूपदास उदासीन ने आर्शीवचन देते हुये कहा कि अजयनगर में निकाले जाने वाले मातृशक्ति जुलूस ने श्री विष्णु भगवान की झांकी ने सभी का मन मोह लिया व झांकी को सम्मानित किया गया। महाराजा दाहरसेन की पत्नि वीरांगना लाडी बाई के बलिदान को मातृशक्ति ने युवा पीढी को संस्कारित करने के साथ इतिहास से जोडने का सराहनीय प्रयास किया है।
आश्रम के शंकर सबनाणी ने बताया कि में अजयनगर क्षेत्र में पिछले पांच वर्षों से निकल रहे मातृशक्ति जुलूस में इस वर्ष भी मातृशक्ति की अलग अलग टोलियां द्वारा 12 झांकिया, चार बहिराणा साहिब के साथ सामूहिक छेज् प्रदर्शन व विशेष वेशभूषा के साथ पूरे मार्ग में सभी का मन मोह लिया।
सम्मान पाने वालों में जीवतराम कॉलोनी को श्रेृष्ठ झांक,  विशाल कंवरकॉलोनी की छेज् मण्डली को श्रेृष्ठ छेजृ, व विवेकानन्द कॉलोनी को विशेष पोशाक पहनने पर 60 बहिनों को प्रशस्ति पत्र व आश्रम का अर्पणा पहनाकर सम्मानित किया गया।
समारोह में सभा के निरंजन शर्मा, रमेश वलीरामाणी, नरेन्द्र बसराणी, रमेश लखाणी, गुल छताणी, मोहन कोटवाणी, सुनीता लखाणी, सुरेश नानकाणी, नसरपुर झूलेलाल मन्दिर के जयप्रकाश मंघनाणी, ईच्छापूर्ण झूलेलाल मन्दिर के अध्यक्ष राम बालवाणी, झूलेलाल मन्दिर, वैशाली नगर के अध्यक्ष प्रकाश जेठरा के साथ आश्रम के रमेश कल्याणी, कन्हैयालाल खानचंदाणी, दीपक बालाणी, घनश्याम आडवाणी सहित सेवादार उपस्थित थे।
शंकर सबनाणी,
9588256686

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!