नेक्सस सेलिब्रेशन मॉल लेकर आया है ’वेकेशन नेशन’ – सब के लिए एक अनूठा ट्रैवल फैस्ट

उदयपुर, अप्रैल 2025: नेक्सस सेलिब्रेशन मॉल में 15 अप्रैल से 18 मई 2025 तक यात्रा की थीम पर एक खास फैस्टिवल चल रहा है जिसका नाम है- वेकेशन नेशन, यह ट्रैवल फैस्ट ग्राहकों के लिए सफर का रोमांचक अनुभव पेश करता है। यह ईवेंट शॉपिंग और मनोरंजन का बेमिसाल अनुभव लेकर आया है, जिसमें लक्जरी लगेज, डिजाइनर सनग्लासेस, स्टाइलिश फैशन, सौंदर्य उत्पाद और इनोवेटिव ट्रैवल गैजेट जैसे उत्पाद शामिल हैं जिनकी जरूरत सफर के लिए पड़ती है।

मॉल में आने वाले ग्राहक विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का लुत्फ ले सकते हैं जिनमें असली ग्लोबल फ्लेवर भी शामिल होंगे और इसके अलावा वे इंट्रैक्टिव ऐक्सपीरियेंस, फोटो ज़ोन का मजा भी ले सकते हैं। शॉपिंग को और भी रोमांचक बनाने के लिए, ग्राहक शॉप एंड विन प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं, जिसमें जीतने वाले भाग्यशाली ग्राहकों को दिया जाएगा लगेज बैग, रिसॉर्ट में ठहरने का मौका और ऐक्सक्लूसिव मेगा पुरस्कार।

नेक्सस सेलिब्रेशन मॉल में आयोजित होने वाला ’वेकेशन नेशन’ सभी के लिए सफर, स्टाइल और रोमांच का एक रोमांचक उत्सव साबित होगा।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!