बीजेपी सरकार नहीं चाहती है कि महात्मा गांधी नरेगा में गरीब मजदूरों को रोजगार मिले

राजसमंद। आम आदमी पार्टी के प्रदेश यूथ विंग संयुक्त सचिव एवं जिला मीडिया प्रभारी पप्पू लाल कीर ने बताया है कि प्रदेश की भाजपा सरकार नहीं चाहती है कि गरीब मजदूरों को रोजगार मिले पहले अतिरिक्त 25 दोनों को खत्म किया गया है अब NMMS के माध्यम से नरेगा साइट को टारगेट किया जा रहा है NMMS सिस्टम में एरर आने की वजहें से सेकंड फोटो अपलोड नहीं हो पाया । जिसका दोस भी कहीं मेटो पर डाला गया है ।
कीर ने बताया कि ग्राम पंचायत में चल रहे महात्मा गांधी नरेगा कार्यों का जिला स्तर एवं ब्लॉक स्तर पर अवलोकन किया गया ।
जिसमे अनेक मेटो को ब्लैक लिस्ट किया गया है । महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत कार्यालय द्वारा एमआईएस रिपोर्ट अनुसार दिनांक 11.04.2025 को सायं 4:00 बजे श्रमिक नियोजन का NMMS के माध्यम से रेण्डम जॉच की गई ।
महात्मा गांधी NMMS में लगातार सिस्टम अपडेट होने के कारण भी कई मेटो को समझने में दिक्कत आई ।
प्रशासन को मेटो को ट्रेनिंग देने की बजाय कहीं मेटो को ब्लैकलिस्टेड किया गया । NMMS में छोटी-छोटी कमियां निकाल कर कहीं मेटो को ब्लैक लिस्ट किया गया है जिसके कारण मेट तो बेरोजगार हुई है लेकिन उनके साथ कहीं मनरेगा मजदूर भी बेरोजगार हुए हैं । क्योंकि NMMS नया सिस्टम अपडेट में एक मेट एक ही साइड की हाजिरी भर सकता है ।
अनेक मनरेगा साइटों पर मेडिकल एवं चाया की कोई व्यवस्था नहीं है इन पर प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है ।
आम आदमी पार्टी मजदूरों के हित में खड़ी है जरूरत पड़ी तो प्रदेश स्तर पर बड़ा आंदोलन करेगी ।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!