
कीर ने बताया कि ग्राम पंचायत में चल रहे महात्मा गांधी नरेगा कार्यों का जिला स्तर एवं ब्लॉक स्तर पर अवलोकन किया गया ।
जिसमे अनेक मेटो को ब्लैक लिस्ट किया गया है । महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत कार्यालय द्वारा एमआईएस रिपोर्ट अनुसार दिनांक 11.04.2025 को सायं 4:00 बजे श्रमिक नियोजन का NMMS के माध्यम से रेण्डम जॉच की गई ।
महात्मा गांधी NMMS में लगातार सिस्टम अपडेट होने के कारण भी कई मेटो को समझने में दिक्कत आई ।
प्रशासन को मेटो को ट्रेनिंग देने की बजाय कहीं मेटो को ब्लैकलिस्टेड किया गया । NMMS में छोटी-छोटी कमियां निकाल कर कहीं मेटो को ब्लैक लिस्ट किया गया है जिसके कारण मेट तो बेरोजगार हुई है लेकिन उनके साथ कहीं मनरेगा मजदूर भी बेरोजगार हुए हैं । क्योंकि NMMS नया सिस्टम अपडेट में एक मेट एक ही साइड की हाजिरी भर सकता है ।
अनेक मनरेगा साइटों पर मेडिकल एवं चाया की कोई व्यवस्था नहीं है इन पर प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है ।
आम आदमी पार्टी मजदूरों के हित में खड़ी है जरूरत पड़ी तो प्रदेश स्तर पर बड़ा आंदोलन करेगी ।