संवाददाता जितेन्द्र गौड़
बून्दी – अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए लाखेरी पुलिस द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार किया। जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थों, ईनामी अपराधियों, स्थायी वारंटियो आदि के लिए जिलेभर में एकसाथ दबिश दी जाकर कार्यवाही की जानी थी, जिसके तहत थानाधिकारी सुभाषचंद्र शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित कर कस्बे में दबिश दी गई एवं संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई। रविवार को लाखेरी पुलिस थाना द्वारा अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति को 0.73 ग्राम स्मेक के साथ गिरफ्तार किया गया। थानाधिकारी सुभाषचंद्र शर्मा ने बताया कि गस्त के दौरान नाना देवी मंदिर रोड़ पर हिस्ट्रीशीटर राकेश आता हुआ नजर आया, जिसे डिटेन किया गया, पुलिस ने डिटेन शुदा व्यक्ति की तलाशी ली तो राकेश की जेब से प्लास्टिक थैली में कागज की पुड़ियो में मादक पदार्थ स्मैक होना पाया गया तथा आरोपी ने भी मादक पदार्थ स्मैक होना बताया एवं जेब से बिक्री के 380 रूपये मिले। लाखेरी पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए राकेश पुत्र स्व. छीतरलाल निवासी गांधीपुरा लाखेरी जिला बून्दी को गिरफ्तार किया। आरोपी राकेश पर पहले के 21 मामले दर्ज है, जो न्यायालय में पेंडिंग है ,एवं राकेश दो मामलो में सजा भी काट चुका है। जिस पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर इंद्रगढ़ थानाधिकारी दिनेश शर्मा द्वारा जांच शुरू की गई। कार्यवाही गठित टीम में थानाधिकारी सुभाषचंद्र शर्मा, कांस्टेबल राजेश, राधेश्याम, हरिराम, महेन्द्र एवं राजाराम शामिल रहे।