बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, रेलमंगरा की दीवार जर्जर होने का खतरा

छात्राओं की सुरक्षा पर मंडरा रहा संकट
राजसमंद। रेलमंगरा स्थित बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की चारदीवारी जर्जर होने के का खतरा मंडरा रहा है। विद्यालय के समीप बह रही नाली के कारण दीवार में लगातार नमी बनी रहती है, जिससे उसकी संरचना दिन-प्रतिदिन कमजोर होती जा रही है। वर्तमान में दीवार गिरने का खतरा बढ़ रहा है, जिससे विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं की सुरक्षा पर गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है।
इस विषय में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा कई बार पंचायत एवं प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया गया, किंतु अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकल पाया है। बरसात के मौसम में स्थिति और भी भयावह हो गई है।
आम आदमी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी एवं यूथ विंग प्रदेश संयुक्त सचिव पप्पू लाल कीर ने इस गंभीर समस्या पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा: “छात्राओं की सुरक्षा से बड़ा कोई मुद्दा नहीं हो सकता। विद्यालय की दीवार जर्जर होने का खतरा बढ़ रहा है, जिससे गंभीर दुर्घटना हो सकती है। प्रशासन को तुरंत संज्ञान लेकर दीवार की मरम्मत करानी चाहिए और नाली को स्थायी रूप से कम-से-कम एक फीट दूर हटाना चाहिए, ताकि भविष्य में दीवार में नमी न बने और वह संरक्षित रह सके।”
कीर ने पंचायत प्रशासन से अपील की कि इस मुद्दे को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाए और बालिका विद्यालय की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
पप्पू लाल कीर
प्रदेश संयुक्त सचिव, यूथ विंग एवं
जिला मीडिया प्रभारी, आम आदमी पार्टी – राजसमंद

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!