*मनोकामना मंदिर से कल निकलेगी 100 फिट की मनोकामना कांवड़*

बड़ी संख्या मे श्रद्धालु होगे शामिल लगाएंगे भोले नाथ के जय-जयकारें
बिहार नव दुर्गा सेवा समिति और पूर्वांचल जन चेतना समिति चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान मे आयोजित हुईं बैठक मे यात्रा की तैयारियों का जायज़ा लिया गया
आजाद नगर भीलवाड़ा स्तिथि मनोकामना मन्दिर से हरणी महादेव मन्दिर तक जायेगी विशाल कांवड़ यात्रा
 *भीलवाड़ा मे पहली बार 100 फिट की मनोकामना कांवड़ बना आकर्षण का केंद्र*
भीलवाड़ा के विकास, सुख ,समृद्धि तथा पूर्वांचल समाज की पहचान एवं स्वाभिमान का प्रतीक बना पारंपरिक रूप से आयोजित होंने वाली *कांवड़ यात्रा*
गौरतलब बात हैं की आज राजस्थान प्रदेश में पूर्वांचल समाज को सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है औऱ उनके द्वारा की जी रहीं सभी आयोजन मे बड़ चढ़कर हिस्सेदारी हो रही हैं
जिले मे अब *छठ पूजा, माँ दुर्गा पूजा, नवरात्रि में डांडिया और बसंत पंचमी पर माँ सरस्वती की आराधना* जैसे हमारे प्रमुख आयोजन, हमारे समुदाय की अटूट आस्था और सांस्कृतिक एकजुटता के प्रतीक  बना हुआ हैं। इन सभी आयोजनों को सफल बनाने में समिति के प्रत्येक सदस्य का निस्वार्थ योगदान और आप सभी का समर्थन प्रेरणादायी रहा है।
बिहार नव दुर्गा सेवा समिति के जगन्नाथ झा ने बताया की यह यात्रा हमारी आध्यात्मिक चेतना और भगवान शिव के प्रति हमारी श्रद्धा का प्रतीक है।
पूर्वांचल जन चेतना समिति चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष रजनीश वर्मा ने कहा की सन्न 2017 से समिति पूर्वांचल समाज के उत्थान,  सामाजिक सरोकार, धार्मिक आयोजन तथा विकास प्रोत्साहन एवं मनोरंजन के लिए अग्रसर है. पिछले 8 वर्षो में समाज को ना ही पहचान मिली है, सामाजिक-आर्थिक रूप से स्वीकृती मिली है. आज भीलवाड़ा के जनप्रतिनिधियों के बीच सम्मान एवं बराबरी का भाव देखने को मिलता है
कार्यक्रम आयोजन समिति के सदस्य आकाश झा एवं फूल झा ने कहा की यात्रा पूर्वांचल एकता एवं आपसी भाइचारे का प्रतीक बनकर आप सभी के बीच जीवन्त स्वरूप में देखने को मिल रहा है
इस अवसर पर मौजूद रहे जगन्नाथ झा, अरुण ठाकुर, ललित झा, कृष्ण नंद ठाकुर, प्रमोद झा, शक्तिनाथ  ठाकुर, रघुनन्दन चौधरी,कन्हैया नंद झा, सुमन झा, लीलाकांत झा, ललन झा, अवधेश कुमार मिश्रा, आकाश झा ,फूल कुमार झा, राजेश गुप्ता, त्रिपुरारी झा, रीतेश झा समिति  सदस्यों के रुप मे कार्यरत रहें। भोजन प्रसादी हारणी महादेव मन्दिर के प्रांगण मे सभी भक्तजनो को उपलब्ध करायी गई
इस अवसर प़र महिला समिति के सदस्य।अनुराधा झा, शिल्पी सिंह, रमावती देवी, सोनाली सुथार, सावित्री देवी समिति के ने कहा की हमारे संस्थापक अध्यक्ष  के दूरदर्शी प्रयासों और आप सबके सहयोग व समर्पण का ही परिणाम है कि 2017 से हमारी यह यात्रा अनवरत जारी है। पूर्वांचल की गौरवशाली संस्कृति और परंपराओं को भीलवाड़ा की पावन भूमि पर जीवंत रखना और सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा देना ही हमारे ट्रस्ट का परम लक्ष्य रहा है।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!