*”जस्ट आस्क! खुल के पूछो” अभियान के माध्यम से युवाओं में स्वास्थ्य जागरूकता*

जयपुर, 24 सितंबर: लोक संवद संस्थान और सेकोडेकॉन ने यूएनएफपीए के सहयोग से वेदिक पीजी कॉलेज, मानसरोवर, जयपुर में “जस्ट आस्क! खुल के पूछो” अभियान का आयोजन किया। इस पहल का उद्देश्य युवाओं में स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर जागरूकता और समर्थन को बढ़ावा देना है।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्रों और एनएसएस सदस्यों ने भाग लिया। दस युवा छात्रों का चयन कैम्पस एम्बेसडर/यूथ हेल्थ चैंपियन के रूप में किया गया, जिनमें मीनाक्षी राज, पायल्ड मीणा, पार्वती शिवस्तव, लीला महावर, हिमांशी शिवानी राजपूत, सुमन मीणा, सरिता मीणा, आरती मीणा और मुद्रिका तंवर शामिल हैं। ये कैम्पस एम्बेसडर अपने साथियों के बीच स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
“सेल्फी लो, कैम्पस एम्बेसडर/यूथ हेल्थ चैंपियन बनो” पोस्टर का विमोचन किया गया।
चयनित कैम्पस एम्बेसडर तीन महीने के अभियान का हिस्सा होंगे, और अभियान के अंत में, अधिकतम चैटबॉट क्लिक करने वाले प्रतिभागियों को लॉटरी प्रणाली के माध्यम से मेघा पुरस्कार (15) और प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।
एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस अभियान का उद्देश्य कॉलेज के छात्रों के बीच स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर प्रामाणिक जानकारी और जागरूकता को बढ़ावा देना है।
कार्यक्रम में प्रो. संजीव भानावत, कल्याण सिंह कोठारी, रोटेरियन सुधीर गोड्‌हा, मुकेश मीणा और वेदिक पीजी कॉलेज की निदेशक मेधा संवेदिनी सहित प्रमुख अतिथियों ने भाग लिया। मेधा संवेदिनी ने युवाओं को स्वास्थ्य और कल्याण पर सटीक जानकारी प्रदान करने में इस तरह की पहल के महत्व पर जोर दिया।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!