‘एनवीरो व्हील्स मोबिलिटी’ को सौंपे अत्याधुनिक प्राइमा E.55S इलेक्ट्रिक ट्रक
जयपुर, 9 अक्टूबर 2025: पर्यावरण के अनुकूल परिवहन समाधान देने वाली अग्रणी कंपनी, टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स ने आज अपने उन्नत टाटा प्राइमा E.55S इलेक्ट्रिक ट्रकों की डिलीवरी एनवीरो व्हील्स मोबिलिटी को शुरू की। यह कंपनी ऊर्जा, खनन, सीमेंट और इस्पात जैसे क्षेत्रों में इको-फ्रेंडली परिवहन सेवाएं प्रदान करती है। इन इलेक्ट्रिक ट्रकों की पहली खेप चित्तौड़गढ़, राजस्थान में सौंपी गई। यह भारी-क्षमता वाले शून्य-उत्सर्जन ट्रक खनिज और अयस्कों के परिवहन में लगाए जाएंगे।
पहली खेप प्राप्त करते हुए एनवीरो व्हील्स मोबिलिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर तथा इनलैंड वर्ल्ड लॉजिस्टिक्स के डायरेक्टर श्री प्रवीण सोमानी ने कहा, ‘‘लॉजिस्टिक्स को स्वच्छ और पर्यावरण-अनुकूल बनाने के लिए प्रतिबद्ध कंपनी के रूप में, टाटा मोटर्स के इन उन्नत इलेक्ट्रिक ट्रकों को अपने बेड़े में शामिल करना हमारी हरित लॉजिस्टिक्स यात्रा का एक महत्वपूर्ण चरण है। शून्य उत्सर्जन, बेहतरीन प्रदर्शन और सुरक्षा व आराम की आधुनिक सुविधाओं के साथ प्राइमा E.55S हमारे ग्राहकों के ‘नेट-ज़ीरो’ लक्ष्यों को पूरा करने में मदद करेगा। टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स की भरोसेमंद आफ्टर-सेल्स सेवाओं के साथ हमें विश्वास है कि हम स्वच्छ और कुशल खनिज परिवहन के क्षेत्र में नए मानक स्थापित करेंगे।”
वाहन वितरण के अवसर पर टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स के वाइस प्रेसिडेंट एवं बिजनेस हेड – ट्रक्स, श्री राजेश कौल ने कहा, “हमें एनवीरो व्हील्स मोबिलिटी को प्राइमा E.55S इलेक्ट्रिक प्राइम मूवर्स की पहली खेप सौंपते हुए बहुत खुशी हो रही है। ट्रक क्षेत्र में अग्रणी कंपनी होने के नाते, टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स को भारत में स्वच्छ और आधुनिक माल परिवहन को आगे बढ़ाने पर गर्व है। ये मज़बूत और उन्नत ट्रक एनवीरो व्हील्स के पर्यावरण-अनुकूल प्रयासों को गति देते हुए संचालन को और अधिक कुशल व लागत-प्रभावी बनाएंगे।”
टाटा प्राइमा E.55S को एक उन्नत इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इसमें पूर्णतः इलेक्ट्रिक ड्राइवट्रेन, इंटीग्रेटेड ई-एक्सल और अत्याधुनिक रेजेनेरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है, जिससे वाहन की रेंज बढ़ जाती है। यह ट्रक एक बार की चार्जिंग में 350 किलोमीटर तक चल सकता है। बेहतर प्रदर्शन और दक्षता के लिए इसमें 3-स्पीड ऑटो शिफ्ट ट्रांसमिशन और डुअल गन फास्ट चार्जिंग की सुविधा दी गई है, जिससे वाहन लगातार लंबे समय तक सड़क पर बना रह सकता है।
सुरक्षा और संचालन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस ट्रक में ड्राइवर मॉनिटरिंग सिस्टम, लेन डिपार्चर वार्निंग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे उन्नत फीचर्स शामिल हैं। साथ ही, इसमें वैकल्पिक रूप से एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम भी जोड़ा जा सकता है, जिससे सुरक्षा और बढ़ जाती है।
ड्राइवर के आराम के लिए इसका प्रीमियम केबिन प्न्युमेटिकली सस्पेंडेड सीट और टिल्ट-एंड-टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग व्हील के साथ आता है। ये फीचर्स ड्राइवर की थकान कम करते हैं और उत्पादकता बढ़ाते हैं।
टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स पर्यावरण-अनुकूल परिवहन के लिए वैकल्पिक ईंधन तकनीकों पर आधारित नये समाधान विकसित करने में अग्रणी है। इनमें बैटरी इलेक्ट्रिक, सीएनजी, एलएनजी, हाइड्रोजन इंजन और हाइड्रोजन फ्यूल सेल जैसी तकनीकें शामिल हैं। कंपनी छोटे वाणिज्यिक वाहनों से लेकर ट्रकों, बसों और वैन तक के लिए वैकल्पिक ईंधन चालित वाहनों की व्यापक श्रृंखला प्रदान करती है।
इसके साथ ही कंपनी अपने ‘संपूर्ण सेवा 2.0’ कार्यक्रम के तहत वाहनों के संपूर्ण जीवनचक्र की देखभाल के लिए मूल्यवर्धित सेवाओं की पूरी श्रृंखला देती है। देशभर में फैले 3200 से अधिक सर्विस टचपॉइंट्स और 24×7 सहायता के साथ, टाटा मोटर्स अपने वाहनों को हमेशा सड़क पर चालू स्थिति में बनाए रखती है।