जयपुर । मालवीय नगर डी ब्लॉक स्थित ज्ञानविहार स्कूल में 21 वां श्री सुरेश शर्मा मेमोरियल इंटर-स्कूल प्रतियोगिता जागृति-2025 का भव्य आयोजन में 20 विद्यालयों के लगभग 300 विद्यार्थियों ने प्रतिभागियों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी रचनात्मक, सृजनात्मक और विभिन्न कौशलों का परिचय दिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डी. ए.वी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य अशोक कुमार शर्मा, विशिष्ट अतिथि रीटा तनेजा, निदेशक कनिष्क शर्मा तथा डॉ ऋत्विज गौड़ ने स्व. सुरेश शर्मा जी को पुष्पांजलि भेंट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि ने अपने उदबोधन में कहा कि हमें ऐसे कार्य करने चाहिए जिससे कीर्ति प्राप्त हो क्योंकि यही वह धन है जो हम सच्चे रूप में अर्जित करते हैं। यही हमको सदैव सबके स्मृतिपटल पर अंकित रखता है। जैसे कि आज ज्ञान विहार के भव्य आयोजन में स्व.सुरेश शर्मा जी की स्मृति जीवंत है।
डायरेक्टर कनिष्क शर्मा ने विद्यार्थियों जागृति का वास्तविक अर्थ स्पष्ट करते हुए कहा कि हमें अपने आस पास के सभी व्यक्तियों को सम भाव से देखना चाहिए और उनसे निश्छल आत्मीयता रखनी चाहिए। आज के युग में नैतिक मूल्यों पर चलकर ही सही मायनों में तरक्की की जा सकती है। वस्तुतः आज के समय में समाज में नैतिकता के मूल्यों को छोड़कर बाकी सभी वस्तुओं को मूल्य आधारित कर दिया है जो कि सही मायनों में प्रगति के लिए उचित नहीं है।
मीडिया कोऑर्डिनेटर रेनू शब्दमुखर ने बताया कि ‘जागृति’ में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की गयीं। इन सभी में प्रतिभागियों का उत्साह देखते ही बनता था। जहाँ एक और Rhythmusion में प्रतिभागियों द्वारा रॉक फ्यूज़न बैंड में संगीतमय उपस्थिति दर्ज करवायी गयी वहीँ दूसरी और फोल्डर फैंटसया में उत्कृष्ट फोल्डर बना कर सबका मन मोह लिया । पार्लेमेंट – वाद विवाद प्रतियोगिता में सबके द्वारा विषय वास्तु पर अपने विचार तर्कपूर्ण तरीके से प्रस्तुत करते हुए प्रतियोगिता को बहुत रोचक बना दिया गया । सृजनात्मकता और अंतःकरण की आवाज को शब्दों में पिरोया गया काव्य तरंग में जिसमें स्वरचित कविताओं को प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम का एक मुख्य आकर्षण रहा ग्रुप डांस प्रतियोगिता जिसमें न सिर्फ प्रतिभागियों ने बल्कि उपस्थित सभी दर्शकों ने भी इसका आनंद लिया । अभिव्यक्ति को प्रेरित करते हुए Gen Z Oratory Clash में सभी के द्वारा मुद्दों पर अपने विचार पटल पर रखे गए । आज के समय के अनुरूप साइबर सिक्योरिटी एवं डिजिटल लिटरेसी की आवश्यकता को देखते हुए Art-O-Tonics में सभी के द्वारा डिजिटल माध्यम से विषय को प्रस्तुत किया गया । फोटोग्राफी प्रतियोगिता Shutterbug में तो सभी का उत्साह देखते हुए ही बन रहा था । समसामयिक विषयों पर अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम ड्रामा- कर्टन – कॉल क्रू में सभी प्रतिभागियों ने गंभीर सामाजिक मुद्दों पर अपना पक्ष मजबूती से प्रस्तुत किया । भविष्य की तकनीक से सबको रोबोटिक्स के द्वारा इसके विभिन्न आयामों और क्षेत्रों में उपयोगिता को प्रस्तुत किया गया ।
यद्यपि चल वैजयंती शील्ड का विजेता ज्ञान विहार स्कूल रहा लेकिन होस्ट स्कूल होने के नाते ज्ञान विहार स्कूल ने
चलवैजयंती शील्ड उपविजेता रहे कैंब्रिज कोर्ट हाई स्कूल मानसरोवर को दी गई।
विजेता रहे प्रतिभागियों को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र प्रदान कर किया। राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।