कीर्ति पाठक प्रदेश आम आदमी पार्टी की प्रदेश महासचिव (फ्रंटल संगठन)

*आम आदमी पार्टी राजस्थान ने किए महत्वपूर्ण संगठनात्मक बदलाव —प्रदेश कार्यकारिणी और कई जिलों में नई नियुक्तियां घोषित*
कीर्ति पाठक

जयपुर। आम आदमी पार्टी, राजस्थान ने आज प्रदेश संगठन में बड़े फेरबदल करते हुए राज्य और जिला स्तर पर कई पदों पर नई नियुक्तियों की घोषणा की है। प्रदेश प्रभारी धीरज कुमार टोकस और सहप्रभारी घनेंद्र भारद्वाज द्वारा अनुमोदित यह सूची पार्टी के संगठन को और मज़बूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल जी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष(पॉलिटिकल अफेयर्स, पार्टी कॉर्डिनेशन) , जुगल किशोर शर्मा को प्रदेश सचिव, विश्वेन्द्र सिंह को प्रदेश महासचिव (संगठन), कीर्ति पाठक को प्रदेश महासचिव (फ्रंटल संगठन) और आशुतोष रांका को प्रदेश महासचिव (युवा, सामाजिक एवं राजनीतिक आंदोलन) व अभिषेक जैन बिट्टू को प्रदेश मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है।
सोशल मीडिया प्रकोष्ठ को सशक्त करने के लिए अपूर्व मिश्रा को प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी तथा राजेश मेहरा, पवन चावला और ऋषभ कुमार को प्रदेश सोशल मीडिया समन्वयक की जिम्मेदारी दी गई है।
इसके अलावा मीना त्यागी को महिला विंग पर्यवेक्षक, प्रशांत जैसवाल को कार्यक्रम संयोजक और आदित्य यादव को आईटी एवं प्रशिक्षण विभाग प्रभारी नियुक्त किया गया है।
इसी के साथ पार्टी ने कई जिलों में भी संगठन का विस्तार किया है। जिला स्तर पर घोषित नई नियुक्तियों में अमित दाधीच(जयपुर शहरी जिला अध्यक्ष), संगीता गौर (महासचिव संगठन, जयपुर शहरी), राशिद हसन (जिला सचिव, जयपुर शहरी), मुबीन फारूकी (जिला अध्यक्ष, धौलपुर), सुरेन्द्र राव (जिला अध्यक्ष, कोटपुतली-बहरोड़), संजोग पंवार (जिला अध्यक्ष, जोधपुर शहरी), गजेन्द्र सिंह राठौड़ (जोधपुर ग्रामीण) और जाहिद उल्लाह खान (जिला अध्यक्ष, करौली) को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
प्रदेश प्रभारी धीरज टोकस ने कहा: “राजस्थान में आम आदमी पार्टी निरंतर जनसंपर्क और संगठन विस्तार की दिशा में कार्यरत है। इन नई नियुक्तियों से प्रदेश में पार्टी की जड़ें और मजबूत होंगी तथा हर जिले तक आम जनता की आवाज़ को सशक्त रूप से पहुंचाने में मदद मिलेगी।”
सहप्रभारी घनेंद्र भारद्वाज ने कहा:  “हमारा उद्देश्य एक पारदर्शी, जवाबदेह और जनसेवी संगठन खड़ा करना है। नई टीम के साथ पार्टी प्रदेश में वैकल्पिक राजनीति को नई दिशा देगी। दीपावली के शुभ अवसर पर ये नियुक्तियां संगठन के लिए नई ऊर्जा लेकर आई हैं — हम सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं।”
अभिषेक जैन बिट्टू
प्रदेश मीडिया प्रभारी,
आम आदमी पार्टी, राजस्थान 
मो.- 9829566545

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!