जयपुर । अंतरंग एजुकेशन एवं वेलफेयर सोसाइटी, टोंक के तत्वाधान में प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी दिनांक 7 नवंबर, 2025 से 9 नवंबर, 2025 तक 19वें अंतरराष्ट्रीय कला पर्व क्रेयान्स का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में देश-विदेश के लगभग 500 से अधिक कलाकार भाग लेंगे तथा चित्रकला, मूर्तिकला आदि का प्रदर्शन करेंगे।कलापर्व प्रवक्ता एवं बाल कला उत्सव के सहायक समन्वयक शैलेन्द्र शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की इस ही श्रृँखला मे टोंक जिले के नन्हे बाल कलाकारों को कला के लिये प्रोत्साहित करने हेतु दिनांक 05 नवम्बर, 2025 को दोपहर 12:30 बजे से अभिज्ञान महाविद्यालय, टोंक में बाल कला उत्सव-2025 का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया जाएगा।
बाल कला उत्सव की जिला समन्वयक श्रीमती शाइस्ता खान ने बताया कि बाल कला उत्सव में टोंक जिले के सभी निजी व राजकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे।
प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु छात्र-छात्राओं के दो समूह बनाए गए हैं प्रथम समूह में कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थी एवं द्वितीय समूह में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थी सम्मिलित होंगे।
कार्यक्रम के सहायक समन्वयक शेख यावर हबीब ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा तथा प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल, प्रमाण पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम के संरक्षक श्री शाहिद नकवी ने बताया कि कार्यक्रम में भाग लेने के लिये बाल कलाकारों का रजिस्ट्रेशन लगातार जारी है।
कार्यक्रम संयोजक डॉ. हनुमान सिंह राजावत के नेतृत्व में टोंक जिले के सभी कलाकार शैलेन्द्र सिंह भाटी, पुरूषोत्तम सोनी, पुष्पेन्द्र जैन, नरेन्द्र साहू, उमेश साहू, मोनू बंजारा, जितेन्द्र रघुवंशी, गिर्राज शर्मा, पूनम डिगरवाल, अनिल शर्मा व अन्य इस कार्यक्रम को सफल एवं भव्य बनाने के लिये लगातार प्रयासरत हैं।