जयपुर. कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी पार्टी के उपाध्यक्ष बनाए गए हैं। बिड़ला सभागार में चल रहे चिंतिन शिविर में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में राहुल को बड़ी जिम्मेदारी देने पर फैसला हुआ है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता जनार्दन द्विवेदी ने राहुल को वाइस प्रेसिडेंट बनाए जाने के फैसले का ऐलान किया। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस में राहुल की हैसियत नंबर दो की हो गई है। उन्होंने बताया कि ए के एंटनी ने राहुल को वाइस प्रेसिडेंट बनाए जाने का प्रस्ताव रखा जिस पर कांग्रेस कार्यसमिति ने सर्वसम्मति से मुहर लगा दी। जनार्दन द्विवेदी ने यह भी कहा कि 2014 के आम चुनाव में राहुल गांधी की भूमिका क्या होगी, इस पर फैसला बाद में लिया जाएगा। द्विवेदी ने कहा, ‘एंटनी ने प्रस्ताव रखा कि बहुत समय से कांग्रेस के कार्यकर्ता राहुल गांधी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपे जाने की मांग कर रही हैं। इस पर कार्यसमिति ने मेजें थपथपाकर एंटनी के इस प्रस्ताव का स्वागत किया। इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राहुल को उपाध्यक्ष बनाने की मंजूरी दी और राहुल गांधी ने जिम्मेदारी कबूल कर ली।’ 2004 में राजनीति में कूदने वाले राहुल को कांग्रेस में नंबर 2 का ओहदा मिलने का मतलब यह है कि पार्टी के सभी महासचिव अब राहुल को रिपोर्ट करेंगे। द्विवेदी के बाद कांग्रेस के युवा नेता और राहुल के करीबी माने जाने वाले आर पी एन सिंह, जितेंद्र सिंह, दीपेंद्र हुड्डा और संदीप दीक्षित भी बिड़ला सभागार से बाहर आए और मीडियाकर्मियों से बातचीत की। राहुल को वाइस प्रेसिडेंट बनाए जाने पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री आरपीएन सिंह ने कहा कि युवाओं में नया जोश आएगा। वहीं संदीप दीक्षित ने कहा कि पूरी कांग्रेस राहुल गांधी की कोर टीम है। राहुल को बड़ी जिम्मेदारी दिए जाने के ऐलान से पहले ही चिंतन शिविर के वेन्यू बिड़ला सभागार के बाहर युवा कांग्रेस के सदस्यों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया।