अंजनशलाका एवं प्रतिष्ठा महोत्सव विविध पूजा का आयोजन

केकड़ी । श्री जैन श्वेताम्बर तपागच्छ संघ केकड़ी के तत्वावधान में आयोजित अंजनशलाका एवं प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान शनिवार को विविध पूजाओं का आयोजन किया गया। आचार्य विजय वारिषेण सूरी महाराज आचार्य विजय विनय सेन सूरी महाराज प्रवर्तक वज्रसेन विजय महाराज मुनि वल्लभसेन विजय महाराज साध्वी प्रगुणा एवं साध्वी प्रेरणा के पावन सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रातरू अस्थल मोहल्ला स्थित शीतलनाथ मंदिर परिसर में मालेगांव के पंडित शांतिभाई के दिशा निर्देशन में कुंभ स्थापना दीपक स्थापना ज्वारारोपण जलयात्रा विधान वेदिका पूजन वेदिका पर प्रभु क्षेत्रपाल व भैरव स्थापना १६ विद्यादेवी नवग्रह दस दिकपाल अष्टमंगल नन्दावर्त लघु सिद्धचक्रए लघु वीस स्थानक पूजन मंगल तोरण एवं माणक स्तंभारोपण पूजन का आयोजन किया गया। चढ़ावा लेने वाले लाभार्थियों ने पूजा के सुसज्जित वस्त्रों में विधि.विधानपूर्वक पूजा.अर्चना की। दोपहर में रूणिजा के प्रवीण जैन के निर्देशन में सिद्धचक्र महापूजन का आयोजन किया गया। पूजा में घाणेराव निवासी भजन गायक मिश्रीमल एवं अन्य गायकों ने एक से बढक़र एक भजन प्रस्तुत किए व विविध रागों में पूजा पढ़ी। पूजन के पश्चात महाआरती का आयोजन किया गया। रात्रि में भक्ति संध्या का आयोजन हुआ। संघ अध्यक्ष विजय कोठारी ने बताया कि रविवार को प्रातरू माता.पिताए इन्द्र.इन्द्राणी प्रतिष्ठाचार्य धर्माचार्य स्थापना १४ स्वप्न दर्शनए इन्द्रासन कम्पायमानए शक्रस्तव एवं च्यवन कल्याणक विधानए दोपहर में नवपद पूजन एवं रात्रि में मिश्रीमल एण्ड पार्टी घाणेराव द्वारा भक्ति संध्याए जैन जादूगर व नृत्यकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

– पीयूष राठी

error: Content is protected !!