लिटरेचर फेस्टिवल में क्षेत्रीय भाषाई पर होगी चर्चा

जयपुर में 24 से 28 जनवरी तक होने वाले जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में कई नेशनल और इंटरनेशनल लेखक साहित्य की चर्चा करेंगे। फेस्टिवल में अमेरिका के 9-11 के हमले से लेकर पाकिस्तान के बारे में भी साहित्य के माध्यम से चर्चा की जाएगी। लिटरेचर फेस्टिवल में देश-विदेश के जाने-माने साहित्यकार जुड़ेंगे, वहीं इस बार यहां इंटरनेशनल लिटरेचर के साथ ही भारत के क्षेत्रीय भाषाई लिटरेचर को भी प्रमोट किया जाएगा। क्षेत्रीय भाषाओं के जहां अपने सेशन होंगे, वहीं क्षेत्रीय भाषाओं से जुड़े साहित्यकार अपनी भाषा के इतिहास और उसके महत्व को सभी के सामने रखेंगे। लिटरेचर फेस्टिवल में के. सच्चिनानंद मलयालम भाषा को, लक्ष्मी कन्नन तमिल को, शीन काफ निजाम उर्दू को और अशोक वाजपेयी हिंदी भाषा को प्रमोट करेंगे। साथ ही जेम्स बॉन्ड फिल्म की 50वीं वर्षगांठ मनाने के लिए विशेष सैशन भी आयोजित किया जाएगा। फस्टिवल के पहले दिन मुगल टैंट में द ग्लोबल शेक्सपियर और बैठक में भाषा एवं भ्रष्टाचार पर, चार बाग में ए मैन विथहन माय हैड, फ्रंट लॉन में रूट्स ऑफ योगा, दरबार में सिटी ऑफ द देवी का आयोजन होगा। दूसरे दिन चार बाग में इफ यू मीट द बुद्धा ऑन द रोड और लाफिंग विपिंग-राइटिंग, फ्रंट लॉन में गॉड इज ए पॉलिटिकल फ्लो सफर, बैठक में द फैस बिहाइंड द मास्क, फ्रंट लॉन में सेक्स एंड सिंसीबिलिटी का आयोजन किया जाएगा। तीसरे दिन दि रिपब्लिक ऑफ आइडियाज, वुमन ऑन द पार्थ, ईपार बंगला-ओपार बंगला, गांधी वर्सेज गांधी, लोकगीत-फोकगीत, आओ गांव चलें सेशन आयोजित किए जाएंगे। चौथे दिन द बुद्धा इन लिटरेचर एक भाषा हुआ करती हैं, रिटन ऑफ द किंग, हिंदी-इंग्लिश भाई-भाई, द पब्लिक फ्लो सफर, द डेड लाइन ऑफ अमेरिका, द बेस्ट ऑस्टिक मेरीगोल्ड होटल और पिक्चर अभी बाकी है सेशन होंगे। पांचवां दिन हंगर गेम्स, मेप्स फॉर लॉस्ट राइटर्स, आफ्टर द रिव्यूलेशन, मेप ऑफ लव एंड हैट, टाइमिंग द गॉड्स, बिग बैंग, सेलिब्रिटी शोभा, वाय आईएम इन थिएटर और अन्या से अनन्या सैशन में साहित्य के महारथी शिरकत करेंगे। फेस्टिवल में पाकिस्तानी साहित्यकारों का एक दल भी शामिल होगा।

error: Content is protected !!