जयपुर साहित्य महोत्सव में आएंगे दलाई लामा

जयपुर साहित्य महोत्सव के मंच पर इस साल बुद्ध मुस्कराएंगे। 25 जनवरी को साहित्य में बुद्ध विषय पर चर्चा के दौरान 14वें दलाई लामा भी महोत्सव में मौजूद रहेंगे। महोत्सव में पहली बार बौद्ध विचारधारा पर एक विशेष सत्र का आयोजन रखा गया है जिसके दौरान इस मत का जीवनशैली, साहित्य, कला और संस्कृति पर प्रभाव की चर्चा की जाएगी। इससे पहले सूफी मत और भक्ति आंदोलन को महोत्सव में चर्चा का विषय बनाया जा चुका है। जयपुर के दिग्गी पैलेस में महोत्सव 24 जनवरी से शुरू होगा। महोत्सव आयोजन समिति की ओर से जारी एक बयान में दलाई लामा के हवाले से कहा गया है, साहित्य ने मेरे जीवन में एक बड़ी भूमिका निभाई है।

बचपन से ही मेरे लिए अध्ययन का विशेष महत्व रहा है और मैं अक्सर प्राचीनकाल के उन विद्वानों की असीम दया को याद किया करता हूं जिन्होंने बड़ी मात्रा में बौद्ध साहित्य का तिब्बती में अनुवाद प्रस्तुत किया

error: Content is protected !!