शर्मिला की जुबां पर सुनील दा की दास्तां

जयपुर। जयपुर लिट्रेचर फेस्टिवल में फिल्म अभिनेत्री शर्मिला टैगोर ने प्रख्यात बांग्ला साहित्यकार सुनील दा गंगोपाध्याय के साहित्य को जुबान देकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। जेएलएफ के पहले दिन रिमेमबरिंग सुनील दा में शर्मिला ने उनके साहित्य से कुछ अंश पढ़ने के साथ ही उनकी कविता नीरा को भी स्वर दिए।

राजस्थान पत्रिका सीरीज के तहत आयोजित इस सेशन के पैनल में शर्मिला टैगोर के साथ लेखिका अरुणा चक्रवर्ती, साहित्यकार एवं अनुवाद अरुनव सिन्हा और अनुवादक अमित चौधरी भी शामिल थे। इस सेशन का संचालन लेखिका मालाश्री लाल ने किया।

उल्लेखनीय है कि सुनील दा पूर्व में जयपुर लिट्रेचर फेस्टिवल में शिरकत कर चुके थे और इसबार भी उन्होंने जेएलएफ का आमंत्रण स्वीकारा था। लेकिन इस बांग्ला लेखक का पिछले महीने निधन हो गया। उनकी याद में ही यह विशेष सत्र आयोजित किया गया। सेशन के अंत में सुनील दा पर आधारित एक 6 मिनट की शॉर्ट फिल्म भी दिखाई गई।

error: Content is protected !!