वीर तेजा संस्थान का वार्षिकोत्सव गैर राजनीतिक होगा:चौधरी

मूंडवा। वीर तेजा संस्थान अध्यक्ष सी आर चौधरी ने बताया कि संस्थान का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में जिलेभर के सरपंचों, प्रधानों, पूर्व प्रधानों, पंचायत समिति सदस्यों, विधायकों, पूर्व विधायकों को आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा बच्चों के अभिभावक, दानदाता आदि को भी आमंत्रण दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम पूरी तरह गैर राजनीतिक होगा। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों, समाज व शिक्षा के विकास के लिए प्रयास करना और दानदाताओं को प्रोत्साहित करना है।
चौधरी ने कहा कि इस कार्यक्रम के जरिए दानदाताओं को प्रोत्साहित किया जाएगा ताकि संस्थान प्रगति कर सके। उन्होंने दानदाताओं द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों के बारे भी बताया। उन्होंने कहा कि संस्थान में गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने की भी व्यवस्था की गई है। चाहे वह गरीब बच्चा किसी भी समाज व जाति का हो।
यह भी रहे मौजूद
वार्ता के दौरान किसान नेता विजय पूनिया, संस्थान सचिव सुखराम फिड़ौदा, पुरखाराम मिर्धा, जस्सा राम धौलिया, बलवीर खुडख़ुडिय़ा, रामनिवास बाज्या, खेल अधिकारी भंवराराराम सियाग, पाबू राम गिटाला समेत अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।
राजस्थान के जाट युवा के फेसबुक अकाउंट से साभार

error: Content is protected !!