-मूलचंद पेसवानी – जहाजपुर / कस्बे में एक धर्मस्थल पर छेड़छाड़ कर आगजनी क ी घटना के पांचवे दिन बाजार में चहल पहल नजर आई। पांच दिनों से ग्राहकी के लिए तरस गए दूकानदारों के चेहरे पर आज सकुन नजर आया। बाजार में हमेशा की तरह से चहल पहल नजर आई। वही कस्बा में आज भी चप्पे चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात दिखाई दिए। कस्बे में इस घटना के बाद के अलावा भी अफजल गुरू को फंासी दिए जाने की घटना के बाद चौकसी के लिए जगह-जगह पुलिसकर्मी तैनात किए गए। सभी धर्मस्थलों पर पुलिस ने कड़ा पहरा लगा रखा है।
सीआई जीवणसिंह ने बताया कि पुलिस इस घटना की गहनता से जांच कर रही है। सहायक जांच अधिकारी चैनाराम चौधरी ने बताया कि पुलिस ने शनिवार को भी दस से अधिक संदिग्ध लोगो से पूछताछ की। पुलिस जांच को आगे बढ़ाते हुए मोबाईल लोकेशन को भी आधार मानकर संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। कस्बे मे ंआस पास के पुलिस थानो हुनमान नगर,शक्करगढ़, पंडेर के अलावा पुलिस लाइन भीलवाड़ा व आर एसी टोंक का पुलिस जाप्ता हर स्थिती पर निगाहे रखे हुए है।
हर धर्मस्थल पर पुलिस पहरा
पुलिस ने सुरक्षा का घेरा कड़ा कर रखा है । सभी धर्मस्थलों पर पुलिस वर्दी में जवान तैनात किए है। जो हर आने जाने पर वालों पर चौकसी रखे हुए है। वही ख्ुाफिया तंत्र भी पूरी तरह से सक्रिय नजर आ रहा है। बस स्टेंड सहित प्रमुख चौराहों पर भी पुलिसकर्मी ओर सादा वर्दीधारी पुलिस कर्मी तैनात किए है।