सूर्यनगरी में घुले सूफियाना रंग

sufiजोधपुर। मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट जोधपुर एवं राजस्थान पत्रिका की ओर से छह दिवसीय व‌र्ल्ड सूफी स्पिरिट फेस्टिवल के दूसरे दिन शनिवार को देशी-विदेशी नामचीन कलाकारों की ओर से बेहतरीन प्रस्तुतियों का सिलसिला जारी रहा। जनाना ड्योढ़ी चौक में शनिवार रात लखनऊ घराने की तेरहवीं पीढ़ी के अनुज मिश्रा ने अमीर खुसरों की रचना छाप तिलक सब छीनी रे तोसे नैना मिलाइके.धु्रतलय में गति प्रस्तुत कर सूफीयाना रंग बिखेरे।

कांतिका और नेहा सिंह ने कथक की प्रस्तुति दी। वहीं टर्की कलाकारों ने पारम्परिक सूफियाना नृत्य के माध्यम से रहस्यवाद की यात्रा का चित्रण कर परम शक्ति के होने का अहसास कराया। भूरेखां की मजार पर पंजाब के रजा खान, चिश्तिया कव्वाल समूह व इरफान तुफैल ने सूफियाना कलाम पेश कर दर्शकों की खूब दाद लूटी।

मेहरानगढ़ म्युजियम ट्रस्ट के निदेशक करणीसिंह जसोल ने बताया कि अध्यात्म से सराबोर सूफी फेस्टिवल में इजीप्ट, टर्की, फ्रांस, पेरिस, मंगोलिया, अफगानिस्तान, कोचीन तथा लखनऊ से कुल 150 से अघिक सूफी कलाकार भाग ले रहे हैं।

 

error: Content is protected !!