अलवर। फैशन शो के दौरान राष्ट्रीय ध्वज (तिरंगा) का अपमान करने के प्रकरण में मॉडल श्वेता मेनन बुधवार को अलवर न्यायालय में पेश हुई। प्रकरण में न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या-4 अलवर अमित कुमार गोयल ने आरोप तय कर मेनन को 18 मार्च को न्यायालय में उपस्थित होने का आदेश दिया।
प्रकरण के अनुसार अलवर निवासी आशीष गुप्ता द्वारा 29 अक्टूबर 2004 को ऋतुम्भरा होटल में फैशन शो का आयोजन किया गया था। आरोप है कि शो के दौरान मॉडल श्वेता मेनन ने राष्ट्रीय ध्वज को असम्मानजनक ढंग से लहराया। बुधवार को मेनन के अदालत में उपस्थित होने पर न्यायालय ने राष्ट्र गौरव अपमान निवारक अधिनियम की धारा-2 के तहत राष्ट्रीय ध्वज का अपमान कारित करने के आरोप विरचित किए हैं। जिन्हें सुनकर मेनन ने आरोपों से इनकार किया व अनवीक्षा चाही। मजिस्ट्रेट ने साक्ष्य अभियोजन के लिए आगामी तारीख पेशी 18 मार्च निर्धारित की है। उल्लेखनीय है कि आशीष गुप्ता के खिलाफ पूर्व में तय किए जा चुके हैं।